भोपाल : सीएम मोहन ने आज सुबह 10वीं 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए है। जिसमे सिंगरौली की 10वीं कक्षा की छात्रा प्रज्ञा जायसवाल ने पहला स्थान प्राप्त किया। तो वही 12वीं में सतना की प्रियल द्विवेदी ने टॉप कर प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान बनाई। इस बार परीक्षा में दोनों कक्षों से 16,60,252 छात्रों ने हिस्सा लिया था। जिसमे से 10वीं के कुल 9,53,777 स्टूडेंट और 12वीं के 7,06,475 छात्रों ने हिस्सा लिया था। इधर, सीएम मोहन ने 10वीं 12वीं परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्रों को बधाई देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी बधाई
सीएम ने कहा कि इस बार के परीक्षा परिणाम में जो बदलाव आया उसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बहुत-बहुत बधाई। हमने इस बार शिक्षकों की अटैचमेंट खत्म किया और उनके मूल काम शिक्षण में लगाया। सीएम ने आगे कहा कि स्कूलों में बेहतर वातावरण छात्रों को मिले इस दिशा में भी सरकार ने काम किया । इस बार सरकारी स्कूलों का रिजल्ट प्राइवेट स्कूलों से बेहतर आया है। इससे साबित होता है कि सरकारी स्कूल किसी से कम नहीं है।
ड्रेस और किताबें सत्र शुरू होने से पहले दिया जाएगा
हालांकि प्राइवेट स्कूल भी सरकार से की मान्यता प्राप्त स्कूल है, जिन बच्चों को वहां पढ़ना है वहां पर पढ़ सकते हैं। सरकार ने इस साल से तय किया है कि जो सुविधा उनको बाद में मिलती थी वह पहले मिले जिस तरीके से इस बार हमने ड्रेस और किताबें सत्र शुरू होने के पहले ही दे दिया।
17 जून को होगी दूसरी बार परीक्षा
बता दें कि 10वीं 12वीं के रिजल्ट जारी होने से जहां छात्रों को राहत मिली है। तो वही कुछ छात्रों के परीक्षा में पास नहीं होने के चलते निराशा है। जिसको देखते हुए सीएम मोहन ने छात्रों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए दोबारा परीक्षा कराने का एलान किया है। यह परीक्षा 17 जून से मध्य प्रदेश में होगी। इसमें फेल होने वाले तो शामिल होंगे। साथ ही में यदि कोई अपना रिजल्ट का इंप्रूवमेंट करना चाहता है तो वह भी परीक्षा में बैठ सकता है। देश में मध्य प्रदेश यह प्रयोग करने वाला तीसरा राज्य बन गया है।
जिलों में 10वी - 12वी परीक्षा में इन्होने किया टॉप
= इंदौर के बाल विनय उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा वैदेही मंडलोई ने प्रदेश के टॉप टेन में बनाई जगह। वैदेही खरगोन की रहने वाली है, जिसने हायर सेकेंडरी के कला संकाय में 486 अंक हासिल किए ।
= इसके साथ ही गांधी विद्यालय की छात्रा मानसी साहू ने 10 वी की परीक्षा में प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया। मानसी ने बिना कोचिंग के अपनी मेहनत के दम पर प्रदेश में स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया। मानसी के पिता ने पहले प्राइवेट टीचर अब पंचायत में है सचिव।
= इसके साथ ही बैतूल के उत्कृष्ट विद्यालय के 10 वी की सुनिधि दाबड़े और नूपुर कवडकर और शेख आकिब ने प्रदेश के टॉप टेन में जगह बनाई। तीनो छात्र छात्राओं का प्रदेश में सातवाँ स्थान मिला।
= इतना ही नहीं गुना के राघौगढ़ के धाकड़ शैलेन्द्र को प्रदेश में आठवीं रैंक मिला, तो वही बमोरी की पूर्णिमा आडवकर ने 10 वीं रैंक प्राप्त किया।
= दमोह के भानू प्रताप राजेंद्र सिंह ने कक्षा 12वीं के गणित विषय में 500 में से 484 अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। परीक्षा में 96.8 % अंक प्राप्त कर प्रदेश में आठवां स्थान हासिल किया। इसके साथ ही 12वीं जीवविज्ञान समूह में गार्गी पिता मदन अग्रवाल, नव जाग्रति स्कूल ने प्रदेश के टॉप 10 सूची में प्रथम स्थान मिला।
= शहडोल जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन में स्थित ज्ञानोदय स्कूल के दो बच्चों ने 12वीं में प्रदेश की मेरिट में स्थान हासिल किया है। इस स्कूल की हिना देवी पुत्री धम्मू बंजारा ने 12वीं कक्षा में कला संकाय से प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है । वहीं इसी स्कूल की सौम्या तिवारी पुत्री शैलेश तिवारी ने प्रदेश की मेरिट में आठवां स्थान हासिल किया है ।
= इसके साथ ही ग्वालियर की रिमझिम वाणिज्य समूह में प्रदेश की टाॅपर हैं। इसी वर्ग में मुरारी उत्कृष्ट विद्यालय की लक्ष्मी शर्मा मैरिट में छटवें, उमावि लश्कर के तनिष्क जैन व माॅडल स्कूल मुरार की रिया राठौर आठवें स्थान पर रही। तो वही 12वीं कला समूह में डबरा के शौर्य शर्मा, किंटरगार्डटन स्कूल के प्रबल प्रताप सिंह जादौन, उमावि मुरार के कृपा पाल सातवें व डबरा की राधा साहू आठवें स्थान पर हैं। 10वीं की मैरिट लिस्ट में में पद्मा विद्यालय की सोम्या अग्रवाल सातवें, लारेल पब्लिक स्कूल की अंशिका भदौरिया व उमावि मुरार की लक्ष्य अग्रवाल नौवें व संत चिन्मय हाइस्कूल की तमन्ना नरवानी 10वें स्थान पर रही हैं।
भोपाल 10TH टॉपर लिस्ट
दसवीं के टॉपर्स में भोपाल से अश्विनी केवट पिता मनोज कुमार केवट एलाइट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंक 494
सोनम यादव पिता वकील यादव सुभाष उत्कृष्ट स्कूल अंक 493
लवकेश बारपेटे पिता श्री राम बारपेटा स्कूल सुभाष उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय अंक 492
नया नूर अंसारी पिता नसीरुद्दीन चौधरी शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय जहांगीराबाद अंक 492
कैटिगरी वाइज भोपाल क्लास 12th टॉपर लिस्ट
ह्यूमैनिटीज ग्रुप में अंकुर यादव
विज्ञान गणित समूह में प्रियल द्विवेदी
वाणिज्य समूह में रिमझिम करोठिया
कृषि समूह में हरि ओम साहू
जीव विज्ञान समूह में गार्गी अग्रवाल