नई दिल्ली/रायपुर। तीन दिसंबर को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं. इन चुनावी राज्यों में एक प्रदेश छत्तीसगढ़ भी है, जहां दो चरणों में वोटिंग हुई थी. वहां वोट प्रतिशत 76.31 फीसदी रहा जो साल 2018 के मुकाबले (76.88) मामूली नीचे था. यहां फेज-1 में 20 सीटों पर चुनाव हुए थे, तो वहीं फेज 2 में बाकी बची 70 सीटों पर वोटिंग हुई थी. चुनाव के नतीजों से पहले सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी पार्टी बीजेपी दोनों में हलचल है. छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटे हैं, इनमें कांग्रेस का दावा है कि वह 75 सीटें जीतेगी.
India Today Axis My India के exit poll में देखें कैसा रहने वाला है चुनावी हाल -
BJP के घोषणापत्र ने लोगों को किया आकर्षित, इन वादों का पड़ा असर -
छत्तीसगढ़ में भाजपा के घोषणापत्र ने लोगों को विशेष रूप से आकर्षित किया है.
- महिलाएं और किसान.
- विवाहित महिलाओं को 12,000 रुपये प्रति वर्ष।
- एलपीजी सिलेंडर रु. गरीबों को 500 रु
- रु. भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को 10,000 रु
- प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीद 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से होगी
भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर नहीं -
छत्तीसगढ़ के Exit Poll में जिस तरह के नतीजे आए हैं, उसके मुताबिक, कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है. लेकिन एक महीने पहले बीजेपी को काफी बढ़त मिलती दिख रही है. मतदान की तारीख और इस प्रकार कांग्रेस को भाजपा पर बहुत कम बढ़त हासिल है.
Exit Poll में किसको कितनी सीटें यहां देखिए -
Exit Poll के आंकड़े आने शुरू हो गए हैं. ताजा आए आंकड़ों के मुताबिक अभी तक सामने आया है कि छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस को 36 से 46 सीटों पर भाजपा को जीत मिलेगी तो वहीं कांग्रेस को 40 से 50 सीटों पर जीत मिलेगी. इसमें भी अन्य को जो सीट मिल रही हैं उनके आंकड़े 1 से 5 तक हैं.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को टाइट फाइट, कांग्रेस को 40-50 सीटें मिलने का अनुमान -
Exit Poll के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को टाइट फाइट मिल रही है. यहां कांग्रेस को 40-50 सीटें मिलने का अनुमान है. तो वहीं बीजेपी को 36 से 46 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. बता दें कि यहां 7 व 17 नवंबर को वोटिंग हुई थी. छत्तीसगढ़ में 90 सीटों पर वोटिंग हुई थीं.
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में हुई थी वोटिंग -
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में वोटिंग हुई थी. वहां वोट प्रतिशत 76.31 फीसदी रहा जो साल 2018 के मुकाबले (76.88) मामूली नीचे था. छत्तीसगढ़ में 90 सीटों पर चुनाव हुए थे.