भोपाल : मध्यप्रदेश के मौसम में हुए बदलाव के चलते लोगों को भले ही गर्मी से राहत मिल गई है। लेकिन अब भी प्रदेश में बादलों ने डेरा डाला हुआ है। जिसकी वजह से आज भी राजधानी भोपाल, इंदौर सहित प्रदेश के 12 जिलों में बूंदाबांदी के साथ तेज अंधी चलने की संभावना मौसम विभाग ने जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों तक मौसम का हाल ऐसा ही बना रहेगा। तो वही 18 मई के बाद प्रदेश में तेज गर्मी का सिलसिला शुरू होगा।
इन जिलों में बारिश की चेतावनी
कई जिलों के लिए चेतावनी जारी की गई है। उनमें भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बेतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, गुना, अशोकनगर, रीवा, मऊगंज, उमरिया, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, सिंगरौली, सतना, सीधी, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, मैहर, और पांढुर्णा जिले शामिल है। यहां 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और बारिश भी हो सकती है।
कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल प्रदेश में आंधी और तूफान का दौर जारी रहेगा। दो अलग-अलग ट्रफ लाइन इस समय प्रदेश से गुजर रही है। इसकी वजह से तूफान और बारिश का द्वारा एक साथ देखने को मिल रहा है। दक्षिणी मध्य प्रदेश में कुछ दिनों तक किसी तरह का मौसम बना रहेगा। दूसरी तरफ पूर्वी मध्य प्रदेश के कई जिलों में दिन का तापमान बढ़ रहा है।
जानें कहां और कितना बढ़ा और घटा तापमान
खजुराहो में सबसे ज्यादा 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नौगांव में 42.5 डिग्री, टीकमगढ़ में 42 डिग्री, सतना में 41.8 डिग्री, रीवा में 41.5 डिग्री, गुना में 41 डिग्री, सीधी में 40.8 डिग्री, दमोह में 40.6 डिग्री, मंडला में 40.5 डिग्री सेल्सियस रहा। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 37.8 डिग्री, इंदौर में 36.8 डिग्री, ग्वालियर में 41.8 डिग्री, उज्जैन में 37.7 डिग्री और जबलपुर में पारा 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी में सबसे कम 32.6 डिग्री रहा।