CBSE बोर्ड की तरफ से 12वीं के बाद अब 10वीं क्लास के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। छात्र cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों में इस बार का पासिंग पर्सेंटेज 93.66 रहा है।इस बार भी 10वीं की परीक्षा में लड़कियों ने ही बाजी मारी है।
मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा CBSE :
CBSE ने इस वर्ष भी 12वीं बोर्ड के टॉपर्स की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है। बोर्ड का कहना है कि इससे अनावश्यक प्रतिस्पर्धा को रोका जा सकता है। हालांकि, जिन छात्रों ने 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें ‘डिस्टिंक्शन’ के रूप में सम्मानित किया जाएगा।
रिजल्ट चेक करने का तरीका:
सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट https://cbseresults.nic.in/ पर जाएं।
“Senior School Certificate Examination (Class XII) 2025” लिंक पर क्लिक करें।
अब अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, और एडमिट कार्ड ID दर्ज करें।
‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्शित होगा, जिसे डाउनलोड या प्रिंट किया जा सकता है।