CBSE Board 12th Result 2025: छात्रों का इंतजार हुआ खत्म, सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 12वीं के नतीजे आज जारी कर दिए हैं। हर साल की तरह केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने रीजन वाइज नतीजे जारी किए हैं। जिसे स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट जैसे cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और results.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। बता दें कि इस साल परीक्षा में कुल 17,04,367 स्टूडेंट्स रजिस्टर हुए थे। इनमें से 16,92,794 बच्चों ने 12वीं की परीक्षा दी थी। जिसमे से 14,96,307 छात्र छात्राएं पास हुए ।
कक्षा 10वीं का परिणाम आज हो सकता है जारी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम मंगलवार यानि की 13 मई को घोषित कर दिया है। इस बार परीक्षा में पास प्रतिशत 88.39 फीसदी रहा है। बता दें कि सीबीएसई कक्षा 10वीं का परिणाम भी आज ही जारी करने वाले है। इस साल, सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त हुईं और कक्षा 12 की परीक्षाएं 4 अप्रैल को समाप्त हुईं।