Rapist Farhan : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बहुचर्चित और संवेदनशील मामले में प्रतिदिन नया मोड़ आ रहा है। छात्राओं से दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न समेत धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाले मुख्य आरोपी फरहान पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। मामला अशोका गार्डन थाने के एसआई विजय भामरे की शिकायत पर रातीबड़ थाने में दर्ज किया गया। बता दें कि पुलिस को फरार आरोपी अबरार के बिल्किसगंज में होने की सूचना मिली थी।
झूमाझटकी में एसआई को चोट
पुलिस आरोपी फरहान को बिल्किसगंज अबरार की गिरफ्तारी के लिए ले जा रही थी। रात करीब सवा 11 बजे के आसपास गांव सरवर जोड़ के पास आरोपी ने लघुशंका करने की गुजारिश की। सब इंस्पेक्टर, विजय भामरे, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल गाड़ी से उतरे और उसे सड़क किनारे ले जाने लगे। इसी बीच आरोपी ने एसआई भामरे की सर्विस रिवाल्वर छीनने का प्रयास किया और फायर हो गया। फायर होने से गोली फरहान के दाहिने पैर में पिंडली पर लगी थी। उसका हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। झूमाझटकी में एसआई भामरे को भी मामूली चोट आई है।
रिमांड पर चारो आरोपी
पुलिस ने शुक्रवार को फरहान और साहिल की रिमांड ली थी। अली पहले से रिमांड पर है। उसकी रिमांड अवधि बढ़वाई गई थी। वहीं नबील की गिरफ्तारी के बाद उसे रिमांड पर लिया गया है। फरहान को गोली लगने के कारण वह अस्पताल में भर्ती है। उसके ठीक होने पर पुलिस उससे पूछताछ करेगी। अबरार पर दो थानों की पुलिस ने 10-10 हजार का इनाम घोषित किया है। पश्चिम बंगाल में पुलिस की टीम उसकी तलाश कर रही है। वह पुलिस को लगातार चकमा दे रहा है। पुलिस की टीम साहिल की डांस एकेडमी पहुंची थी। मानव तस्करी की आशंका के चलते पुलिस ने जांच की, लेकिन वहां ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला।
घटना स्थल से मिला गोली का खोखा
फरहान को गोली लगने के बाद एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची, एफएसएल की टीम को मौके से उसे गोली का खोखा मिला है, जो फरहान को लगी थी, इसे टीम ने जब्त कर लिया है। घटना की जांच करने के लिए एफएसएल की टीम शनिवार दिन में पहुंची थी। जिस स्थान पर फरहान को गोली लगने की बात कही गई थी, वहीं एफएसएल की टीम को गोली का खोखा मिला।
भोपाल पहुंचा राष्ट्रीय महिला आयोग
राजधानी स्थिति एक निजी कॉलेज में सामने आए लव जिहाद कांड को संज्ञान लेते हुए आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने एक तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। यह जांच समिति अपनी जांच के लिए शनिवार को भोपाल पहुंच गई है। समिति ने पहले दिन इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की तथा मामले की जमीनी वास्तविकता को समझने का प्रयास किया। आयोग यह सुनिश्चित करेगा कि पीड़िताओं को न्याय मिले और दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।
आज पीड़िताओं के परिजन से मिलेगी समिति
रविवार को यह जांच समिति घटना से जुड़ी कार्रवाई की जानकारी लेने के लिए पीड़ित छात्राओं, उनके परिजनों और संबंधित अधिकारियों से मुलाकात करेगी। सभी पक्षों से बातचीत के आधार पर समिति अपनी रिपोर्ट में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए जरूरी सुझाव देगी।