Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दरभंगा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए INDI गठबंधन पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने गठबंधन को 'तीन बंदरों की जोड़ी' बताया, जिसमें पप्पू , टप्पू और अप्पू शामिल हैं। योगी ने आगे कहा कि गांधी जी के तीन बंदरों के बारे में आपने सुना ही होगा, INDI गठबंधन के आज तीन और बंदर आ गए हैं। योगी ने तंज कसते हुए कहा कि 'टप्पू' सही देख नहीं सकता, 'अप्पू' सच सुन नहीं सकता और 'पप्पू' सच बोल नहीं सकता। दरअसल उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में खानदानी माफियाओं को यह गठबंधन गले लगाकर सुरक्षा में सेंध लगाने का काम कर रही है।
कांग्रेस पर लगाया आरोप:
आरजेडी और कांग्रेस पर सीएम योगी ने राम द्रोही और हिंदू द्रोही होने का आरोप लगाया। साथ उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इनका पार्टनर उत्तर प्रदेश में है, ये राम के घोर विरोधी हैं, और जो राम का विरोधी होगा, वह हमारा भी विरोधी होगा। CM योगी ने मिथिला क्षेत्र में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जो मां जानकी का विरोधी है, वह भी हमारा विरोधी होगा। योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या से संदेश लाने की बात कही और कहा कि कांग्रेस ने राम के अस्तित्व पर प्रश्न खड़ा किया था।
घुसपैठ, कानून व्यवस्था और जंगलराज पर कसा तंज:
योगी आदित्यनाथ ने जनता को राष्ट्रीय जनता दल के शासनकाल की याद दिलाई, जिसमें बिहार में दंगों और नरसंहार की 70 से अधिक घटनाए हुई थीं। उन्होंने जनता से ऐसी व्यवस्था को वापस न आने देने की अपील की। सीएम योगी ने सुरक्षा और घुसपैठ पर एनडीए का रुख स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि जब भी आरजेडी और कांग्रेस सत्ता में आते हैं तो बिहार जलने लगता है। योगी ने वादा किया कि वे शहरों से सीमावर्ती घुसपैठियों को बाहर निकाल देंगे, ठीक वैसे ही जैसे अनुच्छेद 370 हटने के बाद पाकिस्तानी तत्वों को जम्मू-कश्मीर से हटाया गया था। उन्होंने कहा कि गरीबों में घुसपैठियों की संपत्ति जब्त करके बांट दी जाएगी।
BJP सरकार की गिनाई उपलब्धि:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार योजनाओं का लाभ हर तबके को दे रही है और बिहार में विकास के नए प्रतिमान बन रहे हैं। उन्होंने मुफ्त राशन योजना का भी उल्लेख किया। सा थ ही योगी ने कहा कि बिहार के सामने अब पहचान का संकट नहीं है। अखिलेश यादव पर हमला करते हुए योगी ने कहा कि 'विरासत में गद्दी मिलती है, बुद्धि नहीं।'