Bhopal Metro Run : मध्यप्रदेश की झीलों की नगरी भोपाल में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसका सपना पूरा पूरा शहर कर रहा है। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। राजधानी भोपाल में अबतक बनाई गई मेट्रो लाइन पर मेट्रो ट्रेन दौड़ती दिखाई दी। बताया जा रहा है कि मेट्रो ट्रेन की रफ्तार करीब 80 किलोमीटर प्रति घंटे थी।
दरसअल, भोपाल मेट्रो कॉरपोरेशन इन दिनों मेट्रो का ट्रायल ले रहा है। इसी कड़ी में कॉरपोरेशन द्वारा मेट्रों ट्रेन को दौड़ाया गया, जिसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। मेट्रों ट्रेन को 5 डिब्बों के साथ दौड़ाया गया था। इससे पहले भी मेट्रो ट्रैक पर ट्रेन को चलाया गया था। इस मेट्रो ट्रेन का ट्रायल सुभाष नगर फाटक से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक किया गया।
कब कब हुआ ट्रायल
जानकारी के अनुसार मेट्रो कॉरपोरेशन द्वार पहली बार मेट्रो ट्रेन का पहली बार ट्रायल 3 अक्टूबर 2023 को किया गया था। इसके बाद से लगातार ट्रैक पर मेट्रो का ट्रायल लिया जा रहा है। ट्रायल रन के दौरान धीरे धीरे स्पीड़ को बढ़ाया जा रहा है। शुरूआत में इसकी स्पीड 25 से 30 किलोमीटर रखी गई थी जो अब 80 Km प्रतिघंटे कर दी गई है।
पांच स्टेशन लगभग तैयार
भोपाल में मेट्रो का सपना पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य जारी है। सुभाषनगर से एम्स के बीच कॉरिडोर बनाया जा रहा है। अबतक पांच स्टेशन लगभग बनकर तैयार हो चुके है, जो रानीकमला पति रेलवे स्टेशन, सुभाष नगर, केंद्रीय स्कूल, डीबी के सामने और एमपी नगर पर स्थिति है। वही डीआरएम चौराहा, एम्स और अलकापुरी में भी मेट्रो स्टेशनों का कार्य जारी है।
देखे भोपाल मेट्रो का वीडियो