भोपाल। एम्स डेढ़ साल में किडनी, बोन मैरो ट्रांसप्लांट, ट्रांसजेंडर क्लीनिक शुरू करने के साथ दूर दराज के इलाकों में दवा और बल्ड सैंपल की डिलीवरी ड्रोन कर रहा है। यह जानकारी शनिवार को एम्स के तीसरे दीक्षांत समारोह में एम्स के कार्यपालक निदेशक डॉ. अजय सिंह ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए दी।
प्रोफेसर अब्बास अली महदी मानद उपाधि से सम्मानित
दीक्षांत समारोह में 273 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गई, जबकि 21 स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। एमबीबीएस 2018 बैच के लिए ओवरऑल टॉपर का स्वर्ण पदक विवेक प्रजापति, गिरीश भाई को, वहीं बीएससी नर्सिंग (ऑनर्स ) 2019 बैच के लिए ओवरऑल टॉपर का स्वर्ण पदक लिट्टी मेरी रोजी को मिला। इस अवसर पर एरा यूनिवर्सिटी लखनऊ के वाइस चांसलर प्रोफेसर अब्बास अली महदी को मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।
आज मुख्यमंत्री आएंगे एम्स
दीक्षांत समारोह में विवेकानंद हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर लातूर महाराष्ट्र के पद्मभूषण से सम्मानित डॉ. अशोक लक्ष्मण राव कुकड़े वर्चुअल माध्यम से जुड़े। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सीय विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सत्य नारायण संखवार एवं एरा यूनिवर्सिटी लखनऊ के वाइस चांसलर प्रोफेसर अब्बास अली महदी विशिष्ट अतिथि रहे। रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एम्स भोपाल के 12वां स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे। सांसद डॉ. अनिल जैन विशिष्ट अतिथि होंगे।
बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं हर नागरिक तक पहुंचाएं: डॉ. मलिक
एम्स के अध्यक्ष डॉ. सुनील मलिक ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास होना चाहिए कि हम बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रत्येक नागरिक तक पहुंचा सके। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सत्य नारायण संखवार ने कहा कि एम्स भोपाल ने पिछले डेढ़ वर्षों में सफलता के जिस सोपान को प्राप्त किया है, वह अतुलनीय है।