भोपाल : मध्यप्रदेश में बीते कुछ दिनों से तेज अंधी, बारिश और ओले गिरने का सिलसिला जारी है। मौसम के करवट लेने से न सिर्फ तापमान में गिरावट का सिलसियल जारी है। बल्कि प्रदेश में मौसम भी खुशनुमा बना हुआ है। इसी कड़ी में आज भी प्रदेश के 27 से ज्यादा जिलों में बारिश आंधी और ओले गिरने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग के अनुसार एमपी में इन दिनों चार सिस्टम एक्टिव है। जिसके चलते प्रदेशभर में 11 मई तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
एमपी में चार सिस्टम एक्टिव
मौसम विभाग की ओर से गुरुवार के लिए प्रदेश के करीब 37 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसमें बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार और रतलाम जिले में भारी वर्षा वज्रपात और ओलावृष्टि का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अतिरिक्त बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, इंदौर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पादुना जैसे जिलों में वज्रपात तेज हवाएं और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी है. वहीं भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, जबलपुर, नरसिंहपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में वज्रपात और तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी है.
पूरे प्रदेश में आंधी, बारिश -ओले का दौर
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के ऊपर दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन, एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस और एक टर्फ एक्टिव है। इस वजह से ओले, बारिश और आंधी का दौर चल रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के 27 से ज्यादा जिलों में बारिश आंधी और ओले गिरने की संभावना जताई है. अगले 72 घंटों तक प्रदेश को लू और गर्म रातों से राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने और बिजली व आंधी तूफान से बचने की सलाह दी है।