AIIMS Faculty Recruitment 2025: ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) ने असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर के 63 पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है। जिसके लिए आवेदन 14 नवंबर 2025 तक जारी रहेंगे। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट aiims.edu पर जाकर अप्लाई कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक साइट पर विजिट कर सकते है।
इन पदों पर होगी भर्ती: एनेस्थीसियोलॉजी, इमरजेंसी मेडिसिन, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, न्यूरोसर्जरी, न्यूक्लियर मेडिसिन, पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी जैसे विभागों में भर्ती की जाएगी।
आयु सीमा: कैंडिडेट की अधिकतम उम्र 50 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। एससी, एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट भी दी गई है।
जानें योग्यता: उम्मीदवार के पास मेडिकल क्षेत्र में शिक्षण या प्रोफेशनल अनुभव होना चाहिए। साथ ही आवेदक के पास संबंधित विषय में एमडी,एमएस, डीएम की डिग्री होनी चाहिए
चयन प्रक्रिया: शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का इंटरव्यू एम्स की स्टैंडिंग सेलेक्शन कमेटी द्वारा लिया जाएगा।
इतनी मिलेगी सैलरी: असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयनित अभ्यर्थी को 1,01,500 से 1,67,400 रुपए के बीच और एसोसिएट प्रोफेसर (कॉलेज ऑफ नर्सिंग) पद पर 67,700 से 2,08,700 रुपए के बीच प्रति माह सैलरी दी जाएगी.
AIIMS Faculty Vacancy 2025 Application Fee: कितनी है आवेदन फीस?
= जनरल और ओबीसी श्रेणी के लिए एप्लीकेशन फीस 3000 रुपए
= EWS/SC/ST वर्ग के लिए आवेदन फीस 2400 रुपए निर्धारित की गई है
= जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इंटरव्यू के बाद SC/ST कैंडिडेट्स को आवेदन फीस रिफंड कर दिए जाएंगे