श्योपुर : मध्य प्रदेश के श्योपुर से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मिट्टी की खदान ढहने से एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल है। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। यह हादसा विजयपुर के लक्ष्मणपुर गांव में हुआ। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
विजयपुर के लक्ष्मणपुर गांव में हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, लक्ष्मणपुर गांव के रहने वाले कुछ बच्चें दीपावली त्योहार पर घर की लिपाई-पुताई के लिए मिट्टी लेने गए थे। इस दौरान मिट्टी खोदने के दौरान ढीला ढह गया. जिसकी वजह से हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकी 3 बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए। जिनकी हालत गभीर बताई जा रही हैं.
हादसे में शिवानी नामक बालिका की हुई मौत
इधर, हादसे के दौरान बच्चों की चीख पुकार सुन आस पास के लोग मौके पर पहुचें और बच्चों को तुरंत बाहर निकालकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। घायलों को विजयपुर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है। वही इस हादसे में शिवानी नामक बालिका की मौत हो गई, जबकी आशिकी, अनुष्का घायल हो गए जिनका इलाज फिलहाल जारी है।