शाजापुर: मध्य प्रदेश के शाजापुर से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां बीती रात यात्री बस और डंपर में टक्कर होने के चलते तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 18 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
25 फीट नीचे खाई में गिरी बस
यह हादसा मक्सी बाइपास के पास नेशनल हाईवे पर बीती रात करीब 3 बजे के आस पास हुआ। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात कमला ट्रेवल्स की बस इंदौर से गुना की ओर जा रही थी। इस दौरान करीब देर रात करीब ढाई बजे, शाजापुर से 28 किलोमीटर दूर मक्सी बायपास पर, सिरोलिया ब्रिज के पास बस की टक्कर एक डंपर से हो गई। जिसकी वजह से हादसे में 3 की दुखद मौत हो गई।
पुलिस ने की मृतकों की पहचान
इधर, हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि नेशनल हाईवे पर बीती रात करीब 3 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसमे 3 की मौत हो गई, जबकि 18 से ज्यादा घायल है। जिनके शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि हादसा इतना ज्यादा भीषण था कि टक्कर लगने से यात्री बस हाईवे से करीब 20 से 25 फीट नीचे खाई में जा गिर। इधर, पुलिस ने एक्सीडेंट में मृतकों की पहचान ड्राइवर गुलाब सिंह (निवासी गुना), यात्री अमन चौरसिया (24, पुत्र विमल चौरसिया, निवासी महू) और डंपर चालक की मौत की पुष्टि की है।