जबलपुर : मध्य प्रदेश से हत्या, रेप, लूट और एक्सीडेंट की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। इसी कड़ी में हत्या का एक सनसनी खेज मामला जबलपुर से सामने आया है। जहां एक ऑटो चालक की अज्ञातों ने बेरहमी से हत्या कर मौत के घाट उत्तार दिया। जिसका शव गोहलपुर के रैन बसेरा के पास मिला। फ़िलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है।
पत्थर पटक कर की गई हत्या
मिली जानकारी के अनुसार, ऑटो चालक आकाश रजक जो की दमोहनाका के खिन्नी मोहल्ला का रहने वाला था। उसका कुछ लोगों के साथ विवाद हो गया। जिससे आक्रोश में आकर बदमाशों ने ऑटो चालक के सर पर पत्थर पटक कर बे-रहमी से हत्या कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में आगे की जांच जारी है। घटना जबलपुर के थाना गोहलपुर के रैन बसेरा का है।
मां की डांट से आहत 11 वर्षीय छात्र ने की आत्महत्या
दूसरी घटना मैहर की है। जहां 11 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि छात्र को उसकी मां ने डाटा था। जिससे आहत होकर नाबालिग ने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कक्षा छठवीं में पढ़ता था ऋतुराज
घटना मैहर जिले के ताला थाना क्षेत्र अंतर्गत कोतर गांव की है। जहां पढ़ाई के लिए मां के डाटने से बेटा ऋतुराज द्विवेदी इस कदर नाराज हुआ कि उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। ऋतुराज कक्षा छठवीं में पढ़ता था। बच्चे की मौत से परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है।