हटा : मध्य प्रदेश के हटा से एक 11 साल की बच्ची की मौत की खबर सामने आ रही है। बच्ची गर्मियों की छुट्टी में अपने मौसा मौसी के घर आई हुई थी। इस दौरान सुबह जब मासूम नहाने के लिए परिजनों के साथ तालाब में पहुंची तो गहराई में सामने की वजह से उसकी मौत हो गई। हालांकि बच्ची के परिजनों ने उसे बचाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। जिसकी जानकारी परिजनों ने तुरंत पुलिस को दी।
गर्मी की छुट्टी मनाने के लिए आई थी मासूम
यह पूरा मामला हटा थाना क्षेत्र के भटिया गांव की है। जहां आज सुबह नहाने के दौरान पानी में डूबने की वजह से 11 साल की हर्षिता सिंग़ की मौत हो गई। 11 साल की हर्षिता रनेह निवासी है। जो की कुछ दिन पहले ही गर्मी की छुट्टी मनाने के लिए हटा पहुंची थी। इधर, पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है। इधर, बच्ची की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है।