Train cancelled: यात्रियों की बढ़ी समस्या, हैदराबाद की ओर चलने वाली 18 स्पेशल ट्रेनें रद्द, 

Train cancelled: यात्रियों की बढ़ी समस्या, हैदराबाद की ओर चलने वाली 18 स्पेशल ट्रेनें रद्द, 

रायपुर। Train cancelled: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से एक बार फिर ट्रेनों की रद्द होने की खबर आई हैं. जिसके चलते हैदराबाद ,पटना की ओर से यात्रा करने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरसअल इस दौरान रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी रेल लाइन का काम चलने के कारण रेलवे विभाग ने 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया हैं. जिसमें 9 स्पेशल ट्रेन भी शामिल हैं। ये स्पेशल ट्रेनें हैदराबाद, केरल और पटना की ओर चलती हैं. जो 17 जून से 06 जुलाई तक रद्द कर दो गई हैं. बतादें कि यह कार्य विभिन्न तिथियों में किए गए जाएंगे, वहीं कुछ स्पेशल ट्रेनों की परिचालन जून में ही खत्म हो जाएगी।

 यात्रियों की बढ़ी समस्या :
 
वहीं यात्रा करने वाले यात्रियों को भी इस दौरान काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं. सूत्रों के मुताबिक सिकंदराबाद रेल मंडल के काजीपेट जं-बल्हारशाह सेक्शन और आसिफाबाद के रोड-रेचनी रोड के  रेलवे स्टेशनों के बीच में तीसरी रेलवे लाइन में कार्य चलने की वजह से ये 18 ट्रेनों रद्द रहेंगी। जिसके बाद फिर ट्रेनों में भारी भीड़ की स्थिति रहेगी। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। जानकारी के मुताबिक 22 से 6 जून तक एर्णाकुलम, तिरुनेलवेली,कोचुवेलि, पटना और सिकंदराबाद जानें में मुश्किल बढ़ेगी। 

परिवर्तित मार्ग से चले वाली ट्रेनें :

1.22 जून से 05 जुलाई 2024 को गाड़ी संख्या 20805 विशाखापटनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग से वियजयवाड़ा-विशाखापटनम-टिटलागढ़-रायगढ़- रायपुर से नागपुर होकर रवाना होगी। वहीं  22 जून से 05 जुलाई तक  गाड़ी संख्या 20806 नई दिल्ली- विशाखापटनम एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग से विशाखापटनम -रायगढ़- वियजयवाडा-रायपुर और टिटलागढ़- नागपुर के रास्ते से रवाना होगी। गाड़ी संख्या 20804 विशाखापटनम- गांधीधाम एक्सप्रेस 27 जून से 04 जुलाई तक परिवर्तित मार्ग से विशाखापटनम रायगढ़- वियजयवाड़ा-टिटलागढ़-नागपुर और रायपुर होकर रवाना होगी।


संबंधित समाचार