भोपाल : मध्य प्रदेश की मोहन सरकार शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए लगातार काम कर रही है। तो वही दूसरी तरफ मेधावी विद्यार्थियों के सपनों को पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग ने सुपर 100 योजना शुरूआत की है। जिसके तहत इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ और मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में करियर बनाने वाले स्टूडेंट्स को मुफ्त में सरकार द्वारा कोचिंग दी जाएगी। जिसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 26 जुलाई है।
परीक्षा से होगा उम्मीदवारों का चयन
इच्छुक और योग उम्मीदवार जो भी इस अवसर का लाभ उठाना चाहते है वे www.mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। योजना में प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में कक्षा 10वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों का परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाता है। इतना ही नहीं मेधावी स्टूडेंट कही इस अवसर से वंचित न रह जाए, इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि चयन प्रतियोगी परीक्षा में अधिक से अधिक छात्र शामिल हो सकें, इसके लिये अच्छे से प्रचार किया जाये ।
3 अगस्त को प्रवेश परीक्षा
शिक्षा विभाग के मुताबिक परीक्षा की तिथि 3 अगस्त 2025 रविवार निर्धारित की गई है इसमें प्रथम पाली में जेईई के लिये और द्वितीय पाली में नीट के लिए परीक्षा होगी। परीक्षा केन्द्र प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय में बनाये गये हैं। परीक्षा फार्म शुल्क 200 रुपये प्रति छात्र निर्धारित किया गया है।
मिलेगी ये सुविधाएं
सुपर 100 योजना के तहत चयनित बच्चों को शासन की तरफ से निःशुल्क छात्रावास, आधुनिक प्रयोगशाला, स्मार्ट एवं वर्चुअल क्लासेस और बच्चों को करियर काउंसलिंग की बेहतर व्यवस्था रहती है। स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार सुपर 100 योजना के माध्यम से बच्चों को एम्स, आईआईटी के साथ देशभर के अनेक कॉलेजों में प्रवेश मिला है।