
टीकमगढ़: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां ट्रैक्टर की चपेट में आने की वजह से चार वर्षीय बालक की मौत हो गई। हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने जब इस घटना को देखा तो तुरंत पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में आगे की जांच शुरू की।
केशवगढ़ गांव की घटना
बता दें कि ये घटना टीकमगढ़ जिले के पुलिस थाना मोहनगढ़ के अंतर्गत आने वाले केशवगढ़ गांव की है। हादसे के वक्त बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था। ऐसे में ड्राइवर की गलती की वजह से बच्चा उसकी चपेट में आ गया। तो वही बच्ची की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।