होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

प्रदेश में मिले कुल 1894 कोरोना संक्रमित मरीज, राजधानी में मिले 144 केस

प्रदेश में मिले कुल 1894 कोरोना संक्रमित मरीज, राजधानी में मिले 144 केस

रायपुर। रायपुर जिले में कोरोना संक्रमण से लगातार राहत मिल रहा है। रविवार को यहां डेढ़ सौ से भी कम मरीज मिले। वहीं तीन दिन बाद राजधानी में कोरोना से मौत हुई है। प्रदेश में कुल 1894 कोरोना संक्रमितों का पता चला, वहीं चौबीस घंटे में 10 लोगों की और पुरानी 29 मौतों का पता चला। कोरोना की जांच में रविवार अवकाश का भी असर नजर आया और विभिन्न कोरोना सैंपल संग्रहण केंद्रों में 15268 लोगों की जांच की गई, जिसमें में 1894 पॉजिटिव सामने आए। इसकी तुलना में अस्पताल से 305 और 1772 लोगों ने होम आईसोलेशन की अ‌वधि पूरी कर कोविड के वायरस को हरा दिया।

रायपुर जिले के लिए भी रविवार कोरोना के मामले में बेहतर साबित हुआ। यहां कुल 144 संक्रमित मिले और 358 लोग स्वस्थ हुए। जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 8132 रह गई है और अब तक यहां से 30439 मरीज ठीक हो चुके हैं। रविवार को रायपुर जिले में तीन मौतें हुईं, जिसे मिलाकर अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 518 हो गई है। जिले में अक्टूबर माह से ही कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। राजधानी के दुबे कालोनी मोवा में रहने वाले 85 वर्षीय वृद्ध की मौत हुई, जो एम्स में कोविड की शिकायत के बाद इलाज के लिए दाखिल थे, वहीं जिले में गोबरा नवापारा में रहने वाली 59 साल की महिला ने निजी अस्पताल में गंभीर बीमारी के साथ कोरोना की वजह से दम तोड़ा है।

कुल 1478 मौतें

प्रदेश में अब तक कोरोना तथा गंभीर बीमारी के संग कोरोना की वजह से 1478 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में रविवार को कुल मौतों के 39 मामले सामने आए, जिनमें से चौबीस घंटे में 10 की मौत शामिल है। इनमें रायपुर संभाग में 6, दुर्ग संभाग में 1 तथा बिलासपुर संभाग में 3 की मौत हुई है। 39 में से 14 मौतें कोविड केटेगरी की हैं।

इन जिलों में ज्यादा मरीज

बलरामपुर 179, रायगढ़ 176, कोरबा 159, रायपुर जिले में 144, राजनांदगांव जिले में 119, जांजगीर-चांपा 118, बिलासपुर 92, बलौदाबाजार 76, बालोद 71, धमतरी 70, दुर्ग जिले में 67, कांकेर 64, महासमुंद-बस्तर 56, जशपुर 54, सुकमा 50 तथा अन्य जिलों में 50 से कम कोरोना संक्रमितों का पता चला है।


संबंधित समाचार