होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

अलग-अलग घटनाओं में के आरोप में तीन और सात लोग गिरफ्तार

अलग-अलग घटनाओं में के आरोप में तीन और सात लोग गिरफ्तार

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस ने अलग-अलग घटनाओं में जिला फतेहाबाद से ड्रग-पेडलिंग के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 50 किलोग्राम गांजा तथा प्रतिबंधित दवाओं की श्रेणी में आने वाली 380 नशीली गोलियां जब्त की हैं। इसके अतिरिक्त, पुलिस ने 967 बोतल अवैध शराब भी जब्त कर इस सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव बडोपल के पास चेकिंग करते हुए सीआईए की एक टीम ने एक इनोवा कार को रोककर वाहन की तलाशी ली तो उसमें 50 किलो गांजा बरामद हुआ।

आपको बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हिसार जिले के मलकीत सिंह और विक्रम के रूप में हुई। दूसरी घटना में, गश्त के दौरान पुलिस की एक टीम ने ढाणी बबनपुर निवासी गुरप्रीत उर्फ बाबू को काबू कर उसके कब्जे से 380 नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद की। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामले दर्ज कर आगे की जांच जारी है। प्रवक्ता ने बताया कि शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने अलग-अलग मामलों में आबकारी अधिनियम के तहत सात लोगों को काबू कर उनके कब्जे से 774 बोतल देशी शराब, 136 बोतल अंग्रेजी शराब और 57 बीयर की बोतलें बरामद की। साथ ही, शराब तस्करी में इस्तेमाल किए दो वाहनों को भी जब्त किया गया है।


संबंधित समाचार