होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Sirmauri Taal village: बादल फटने से बढ़ा नदी का जल प्रवाह, घर छोड़ने को मजबूर हुए 70 परिवार

Sirmauri Taal village: बादल फटने से बढ़ा नदी का जल प्रवाह, घर छोड़ने को मजबूर हुए 70 परिवार

Sirmauri Taal village: प्रदेश में लगातार तबाही का मंजर थमने का नाम ही नहीं ले रहा अब एक देर शाम सिरमौरी ताल गांव के पास ऊपर अचानक जंगल में बादल फटने से भारी तबाही मच चुकी है। ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचना दी है कि बादल फटने से गांव में भारी तबाही हुई है। ग्रामीणों के मुताबिक गांव मे एक मकान मलबे तले दब गया है जिसके नीचे लोंगों के होने की संभावना है।

एनएच को भी भारी नुकसान हुआ है। प्रशासन ने शिलाई-पांवटा एनएच पर सतौन से राजबन तक सफर न करने की सलाह दी है। उधर, एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा ने कहा कि जगह जगह पेड़ गिरे हुए है। मशीने लगाई गई है। गांव तक पंहुचने के प्रयास किए जा रहे है।

 

 


 


संबंधित समाचार