होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

चारधाम यात्रा 2026: डिजिटल टोकन से होंगे दर्शन, केदारनाथ-बद्रीनाथ में श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी गोल्फ कार्ट...

चारधाम यात्रा 2026: डिजिटल टोकन से होंगे दर्शन, केदारनाथ-बद्रीनाथ में श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी गोल्फ कार्ट...

आगामी चारधाम यात्रा 2026 में श्रद्धालुओं को लंबी कतारों से राहत मिलने जा रही है। उत्तराखंड सरकार इस बार डिजिटल टोकन सिस्टम लागू करने जा रही है, जिसके तहत मंदिरों में लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं होगी। श्रद्धालुओं को टोकन नंबर जारी किया जाएगा और डिस्प्ले स्क्रीन पर नंबर आने पर ही दर्शन के लिए प्रवेश मिलेगा।

डिस्प्ले बोर्ड पर मिलेगी लाइव जानकारी:

केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में बड़े डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे। इन बोर्डों पर वर्तमान में चल रहे टोकन नंबर और दर्शन का संभावित समय प्रदर्शित होगा। इससे श्रद्धालु अपने समय का बेहतर प्रबंधन कर सकेंगे। पिछली यात्राओं में सामने आई व्यवस्थागत कमियों को इस बार दूर करने की तैयारी है। जनवरी के अंत तक यह पूरा प्लान तैयार कर लिया जाएगा।

असमर्थ और बुजुर्ग यात्रियों के लिए विशेष वाहन सुविधा:

चलने में असमर्थ, बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए इस बार गोल्फ कार्ट और ऑल टेरेन व्हीकल (ATV) की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। गोल्फ कार्ट बैटरी से चलने वाली छोटी इलेक्ट्रिक गाड़ी है, जो मंदिर परिसर और आसपास कम दूरी तक यात्रियों को लाने-ले जाने में मदद करेगी। ATV वाहन उबड़-खाबड़ और पहाड़ी रास्तों पर आसानी से चल सकेंगे, जिससे कठिन ट्रैक पर भी यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।

सूचना पटल, QR कोड और प्रशिक्षित गाइड:

चारधाम यात्रा मार्गों पर सूचना व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। प्रमुख स्थानों पर साइनेज बोर्ड और QR कोड लगाए जाएंगे, जिससे श्रद्धालुओं को जरूरी जानकारी तुरंत मिल सके। इसके साथ ही पर्यटन विभाग द्वारा सर्टिफाइड और प्रशिक्षित गाइड तैनात किए जाएंगे। इनके लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम भी तैयार किया जाएगा।

एक्सट्रा पार्किंग और इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर:

केदारनाथ रोपवे परियोजना के शुरू होने से यात्रियों की संख्या बढ़ने की संभावना है। इसे देखते हुए सोनप्रयाग और गौरीकुंड में अतिरिक्त पार्किंग स्थल विकसित किए जाएंगे। मंदिर परिसर के विस्तार की संभावनाओं पर भी विचार किया जा रहा है। शीतकालीन यात्रा में अब तक करीब 15 हजार श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

चारधाम यात्रा में कौन-कौन से धाम शामिल हैं:

उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा में चार प्रमुख यमुनोत्री (उत्तरकाशी जिला), गंगोत्री (उत्तरकाशी जिला), केदारनाथ (रुद्रप्रयाग जिला), बद्रीनाथ (चमोली जिला), तीर्थ स्थल आते हैं। इन चारों धामों के दर्शन के लिए श्रद्धालु हर साल हिमालय की ऊँचाइयों तक यात्रा करते हैं, जहां अब डिजिटल तकनीक और आधुनिक सुविधाओं के जरिए यात्रा को और सुगम बनाया जा रहा है।


संबंधित समाचार