Agnivesh Agarwal Death News: वेदांता ग्रुप (Vedanta Group) के चेयरमैन और देश के दिग्गज उद्योगपति अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का बुधवार, 7 जनवरी को अमेरिका में निधन हो गया। महज 49 वर्ष की उम्र में उनके असमय निधन से देश के कॉरपोरेट जगत, खासकर बिहार के उद्योग जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। अनिल अग्रवाल ने बेटे के निधन के बाद सोशल मीडिया पर बेहद भावुक पोस्ट साझा करते हुए 7 जनवरी को अपने जीवन का सबसे दर्दनाक दिन बताया। उन्होंने लिखा कि बेटे को खोने का दर्द शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।
कौन थे अग्निवेश अग्रवाल:
अग्निवेश अग्रवाल का जन्म 3 जून 1976 को बिहार की राजधानी पटना में हुआ था। वे न सिर्फ एक सफल बिजनेसमैन थे, बल्कि अपने सौम्य व्यवहार, सरल स्वभाव और मानवीय दृष्टिकोण के लिए भी पहचाने जाते थे। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई अजमेर के प्रतिष्ठित Mayo College से की। इसके बाद मुंबई विश्वविद्यालय से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक की डिग्री हासिल की और फिर उद्योग जगत में कदम रखा।
उद्योग जगत में अहम भूमिका:
अग्निवेश अग्रवाल, वेदांता समूह की प्रमुख कंपनी Talwandi Sabo Power Limited (TSPL) के बोर्ड मेंबर थे। बोर्ड में उनकी भूमिका कंपनी की रणनीति, निवेश फैसलों और दीर्घकालिक विकास योजनाओं से जुड़ी थी। इसके अलावा उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाली कंपनी Fujairah Gold की स्थापना की और Hindustan Zinc के चेयरमैन के रूप में भी अपनी सेवाएं दीं। वे कॉरपोरेट रणनीति और विस्तार योजनाओं पर विशेष फोकस रखते थे।
अमेरिका में हुआ हादसा:
परिवार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, अग्निवेश अग्रवाल अपने दोस्तों के साथ अमेरिका गए थे। इसी दौरान स्कीइंग करते समय वे एक हादसे का शिकार हो गए। गंभीर हालत में उन्हें न्यूयॉर्क के Mount Sinai Hospital में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हो गया।
बिहार के लिए बड़ी क्षति:
पटना में जन्मे अग्निवेश अग्रवाल को बिहार के उभरते उद्योग जगत की एक बड़ी उम्मीद माना जाता था। उनका अचानक चला जाना राज्य और देश दोनों के लिए एक अपूरणीय क्षति है।