दिल्ली: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार सुबह उनकी तबीयत कुछ बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
कुछ समय से चल रही थी अस्वस्थता
बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही थीं। इसी को ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है।
चेस्ट स्पेशलिस्ट की निगरानी में इलाज
सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी को सीने से जुड़े विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। अस्पताल में आवश्यक जांचें की जा रही हैं और उनका इलाज जारी है।
अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं
फिलहाल कांग्रेस पार्टी या सर गंगा राम अस्पताल की ओर से सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। उनके स्वास्थ्य अपडेट को लेकर समर्थक और राजनीतिक जगत की नजर बनी हुई है।