होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Ranchi: रामगढ़ में मिला "फीटस इन फीटू" केस, 23 दिन की बच्ची के पेट से 8 भ्रूण निकलने वाला दुनिया का पहला मामला

Ranchi: रामगढ़ में मिला "फीटस इन फीटू" केस, 23 दिन की बच्ची के पेट से 8 भ्रूण निकलने वाला दुनिया का पहला मामला

RANCHI : झारखंड के रांची के रामगढ़ में 10 अक्टूबर को पैदा हुई बच्ची के पेट में सूजन हुआ था जिसमें में डर्माइट सिस्ट के कारण समझा जा रहा था पर 2 नवम्बर में रानी चिल्ड्रन हॉस्पिटल में ऑप्रेशन हुआ और पता चला की मात्र 23 दिन की बच्ची के पेट से 8 भ्रूण मिले हैं, डॉक्टर्स ने इस केस को दुनिया का पहला केस कहा है. इस केस को फीटस इन फीटू कहा जाता है. यह केस इतना रेयर होता है कि पूरी दुनिया में 5- 10 लाख बच्चों में केवल एक ऐसा मामला होता है पर उसमें भी बच्ची के पेट में केवल 2 या 3 भ्रूण मिले थे पर यह केस है जिसमें 8 भ्रूण मिले हैं.

यह भी पढ़ें : जान्हवी कपूर की फिल्म 'मिली' आज बॉक्स ऑफिस पर हुई रिलीज

क्या है "फीटस इन फीटू" केस :

गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. अनुपमा शर्मा ने फीटस इन फीटू केस के बारे में बताते हुए कहीं कि फीटस इन फीटू में बच्चे के पेट में ही बच्चा बनने लगता है। गर्भ में  पल रहे बच्चे के भ्रूण के विकास के दौरान जो सेल्स बच्चे के अंदर चले जाती है जिससे भ्रूण बनने लगते हैं. नवजात के पेल्विस यानी पेड़ू के हिस्से में सूजन रहती है, एक लंप रहता है। पेशाब आनी बंद हो जाती है। बहुत दर्द होता है। इन लक्षणों के बाद डॉक्टर जांच करते हैं, जिससे इसका पता चलता है।

यह भी पढ़ें: किडनैपर ऋषभ पानीकर का पुलिस ने निकाला जुलूस, जमीन के लिए माँ- बेटे को बनाया था बंधक

 


संबंधित समाचार