होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

राजनांदगांव जिला अध्यक्ष की तबीयत बिगड़ी, धरनास्थल से ले जाई गयीं आंबेकर हॉस्पिटल

राजनांदगांव जिला अध्यक्ष की तबीयत बिगड़ी, धरनास्थल से ले जाई गयीं आंबेकर हॉस्पिटल

रायपुर। छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ के बैनर तले छत्तीसगढ़ की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका आज तीज के मौके पर निर्जला व्रत रखकर अपने नियमितीकरण की मांग कर रही हैं। पिछले कई मर्तबा के आंदोलन के बाद सरकार की तरफ से उनकी मांगों के पूरी ना होने की दशा में आज तीजा पर्व के मौके पर आंगनबाड़ी कर्मियों ने आंदोलन करना सुनिश्चित किया। इसी के अंतर्गत यहां पर आंदोलन किया जा रहा था। प्रांताध्यक्ष पद्मावती साहू ने बताया कि आंदोलन के दौरान राजनांदगांव की जिला अध्यक्ष लता तिवारी की तबियत अचानक बिगड़ गईम मौके पर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आंदोलन स्थल से एंबुलेंस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस और हेल्थ टीम ने राजनांदगांव की जिला अध्यक्ष लता तिवारी को लेकर मेकाहारा पहुंचाया है। उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष व रायपुर जिला अध्यक्ष भुनेश्वरी तिवारी भी मौजूद हैं। गौरतलब है कि आंदोलन स्थल पर जिला प्रशासन की तरफ से SDM भी पहुंच गए हैं, उन्हें प्रांताध्यक्ष पद्मावती साहू के नेतृत्व में मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा गया है।

 


संबंधित समाचार