होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

दूसरी पारी में दुर्ग ने किया अच्छा संघर्ष, आयुष ने दूसरी पारी में भी जड़ा शतक

दूसरी पारी में दुर्ग ने किया अच्छा संघर्ष, आयुष ने दूसरी पारी में भी जड़ा शतक

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-23 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगता के तीसरे दिन रायपुर के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में अच्छा संघर्ष करते हुए दुर्ग अपनी सीधी हार बचाने में कामयाब रहा। हालांकि रायपुर की टीम पहली पारी में बढ़त के आधार पर ज्यादा अंक हासिल करने में कामयाब रहा। इससे पहले पहले 188 रनों से पिछड़ने के बाद दुर्ग की टीम दूसरी पारी में रायपुर के एक भी बल्लेबाज को आउट करने में नाकाम रही। पहली पारी में शतक लगाने वाले आयुष पांडेय ने दूसरी पारी में भी शतक जड़ा। वहीं आशीष डहरिया ने भी 75 रनों की नाबाद पारी खेली। इस तरह दुर्ग को मैच जीतने के लिए 388 रनों की दरकार थी। लेकिन दुर्ग की टीम तीसरे दिन का खेल खत्म होते तक 5 विकेट खोकर 277 रन ही बना सकी। दुर्ग के ओपनर बल्लेबाज बंटू कुमार और आदित्य सिंह ने जमकर बल्लेबाजी की। बंटू कुमार 77 रन बनाकर उत्कर्श तिवारी का शिकार बना वहीं आदित्य सिंह को 61 रन के सकोर पर वरुण सिंह भुई ने काट बिहाइंड आउट किया। इसके बाद करण शर्मा, सौरभ सोलंकी और आदित्य रंजन बारीक का विकेट जल्दी-जल्दी गिरा लेकिन विजय यादव ने एक छोर से जमकर बल्लेबाजी करते हुए 60 रनों की नाबाद पारी खेली। रायपुर की ओर से वरुण ने 3, उत्कर्ष 1 आर नारायण ने 1 विकेट लिया। इसके साथ ही रायपुर की टीम अपना दूसरा मुकाबला रेस्ट आफ सीएससीएस के साथ कांकेर क्रिकेट स्टेडियम में दो दिन बाद खेलेगी। उल्लेखनीय है कि रेस्ट आफ सीएससीएस की टीम ने अपने पहले मुकाबले में बीएसपी पर सीधी जीत हासिल की है।
 


संबंधित समाचार