Pachmarhi Mohan Cabinet Meeting : पचमढ़ी में प्रकृति की गोद में होने वाली कैबिनेट बैठक की तैयारियां शुरू

Pachmarhi Mohan Cabinet Meeting : पचमढ़ी में प्रकृति की गोद में होने वाली कैबिनेट बैठक की तैयारियां शुरू

Pachmarhi Mohan Cabinet Meeting : मध्य प्रदेश की मोहन सरकार की आगामी कैबिनेट बैठक पचमढ़ी में 3 जून को प्रस्तावित है, और यह बैठक जनजातीय राजा भभूत सिंह की स्मृति में आयोजित की जाएगी। जून माह में मोहन सरकार की कैबिनेट मीटिंग के लिए  पचमढ़ी पाइन ट्री प्लांटेशन स्थान पर कैबिनेट मीटिंग की तैयारियां जोरों पर है। स्थान पर सफाई के बाद विशालकाय डोम बनाने की तैयारी की जा रही है।

2022 में शिवराज सरकार ने की थी बैठक

2022 में शिवराज सिंह की सरकार का चिंतन शिविर भी इसी जगह रखा गया था ठीक उसी जगह मोहन सरकार अपना कैबिनेट मीटिंग भी रखने जा रही है। 2022 में चिंतन शिविर के दौरान शिवराज सिंह ने अपने मंत्रिमंडल से आगे किस तरह सरकार को चलाया जाए उस पर काफी अहम विचार विमर्श किए थे। बैठक के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मंत्रियों और अधिकारियों के ठहरने के लिए 25 होटल और रिसॉर्ट बुक किए गए हैं। मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी 2 जून से ही पचमढ़ी पहुंचना शुरू कर देंगे।

बैठक का महत्व

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्पष्ट किया है कि यह बैठक जनजातीय गौरव को सम्मान देने और राजा भभूत सिंह के योगदान को राष्ट्रीय पटल पर प्रतिष्ठित करने का एक प्रयास है। यह डेस्टिनेशन कैबिनेट बैठकों की श्रृंखला का हिस्सा है, जिसके तहत सरकार राज्य के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों पर बैठकें आयोजित कर रही है। इससे पहले, जबलपुर में रानी दुर्गावती और इंदौर में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की स्मृति में भी ऐसी बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं।

इस बैठक में पचमढ़ी में कोरकू और गोंड जनजाति के लोगों का एक कार्यक्रम भी आयोजित होने की संभावना है, जो आदिवासी समुदाय के प्रति सरकार के सम्मान को और बढ़ाएगा। यह पहल न केवल राजा भभूत सिंह की ख्याति को पूरे प्रदेश में बढ़ाएगी, बल्कि आदिवासी समुदाय के योगदान को भी रेखांकित करेगी।

प्रकृति की गोद में है यह स्थान  

पचमढ़ी में जिस स्थान को कैबिनेट मीटिंग के लिए तय किया गया है वह पूरी तरह प्रकृति की गोद में है और  हरियाली से घिरा हुआ है। पचमढ़ी में जब भी प्रदेश सरकार की कोई बड़ी मीटिंग रखी जाती है तो इस स्थान का महत्व काफी https://isipae.net/ ज्यादा रहता है। यह शहर की भागम भाग से काफी दूर है और झील से काफी करीब होने के कारण इस स्थान पर लगातार ठंडक बनी रहती है।पाइन ट्री प्लांटेशन से लगा हुआ लंबा मैदान पार्किंग और  बड़े टेंट लगाने के लिए काफी सहायक साबित होता है।ऊंचे ऊंचे पाइन  के पेड़ों के बीच कैबिनेट मीटिंग का अनुभव मंत्रियों के लिए काफी रोमांचक होता है।


संबंधित समाचार