होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

IPL सट्टा खिलाते 4 सटोरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,  नगद समेत लाखों के सामान जब्त 

IPL सट्टा खिलाते 4 सटोरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,  नगद समेत लाखों के सामान जब्त 

रायपुर। आईपीएल मैच शुरू होते ही सटोरी भी सक्रिय हो गए है। प्रदेश में भी सट्टे पे सट्टा खेला जा रहा है. रायपुर पुलिस सटोरियों पर नजर बनाए हुए हैं. इसी बीच पुलिस के हाथ 4 सटोरी लगे हैं जो कार में घुम-घुमकर आईपीएल मैच में सट्टा खिला रहे थे।

कार में ऑनलाइन सेटअप:

मामला उरला थाना क्षेत्रांतर्गत बीरगांव स्थित नगर निगम के पास का है जहां सटोरी कार में सेटअप तैयार कर आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाईन सट्टे का संचालन कर रहे थे. सट्टा संचालन शुभ-लाभ 0543 नाम के एप से किया जा रहा था.

इस दौरान पुलिस ने सटोरियों के कब्जे से 01 लैपटॉप, 07 मोबाईल फोन,  60,000 रुपये नगदी रकम और 7 लाख रुपए के सामान भी बरामद किया गया, सट्टा संचालन में उपयोग की जाने वाली बलेनो कार को जब्त किया है. सटोरियों के खिलाफ उरला थाना में धारा 4(क) जुआ एक्ट और छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 07 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. 


संबंधित समाचार