होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

सामान उधार नहीं देने पर दुकान संचालक से मारपीट, ऑनलाइन सट्टा बुकी दीपक नेपाली समेत 3 गिरफ्तार

सामान उधार नहीं देने पर दुकान संचालक से मारपीट, ऑनलाइन सट्टा बुकी दीपक नेपाली समेत 3 गिरफ्तार

दुर्ग. सामान उधार नहीं देने पर दुकान संचालक और उसके भाई से मारपीट करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है. वैशाली नगर थाना प्रभारी वीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि जवाहर नगर भिलाई एलआईजी 220/22 निवासी राम मोहन साहू (50) ने शुक्रवार को मामले की शिकायत दर्ज कराई थी. उसने बताया कि उसकी डेली नीड्स व जनरल स्टोर की दुकान है, शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे उसकी दुकान पर संतोष मथुरा, दीपक नेपाली व सन्नी सिंग आए थे. उन्होंने दुकान से सामान लेते समय पेटीएम करने की बात कही. जब सामान ले लिया तो उसके बाद उधार लिखने की बात कहने लगे. दुकान संचालक राम मोहन साहू ने उधार देने से मना करते हुए रुपए लेने की जिद करने लगा. इस पर तीनों गुंडों ने दुकान संचालक से झगड़ा शुरू कर दिया. वह लोग दुकान संचालक को गाली देते हुए उसके ऊपर हमला कर दिया और धारदार हथियार से उसके ऊपर वार किया, जिससे उसको गहरी चोट आई. जब उनके झगड़े में बीच-बचाव करने दुकान संचालक का भाई काजू राम आया तो आरोपियों ने उसको भी डंडा से पीटा. इसके बाद वह वहां से भाग गए. सुपेला पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. इसी दौरान उन्होंने शनिवार को पता चला कि आरोपी मुक्ति धाम तालाब के पीछे छावनी क्षेत्र में छिपे हुए हैं. इसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया. पुलिस ने आरोपियों के बताने पर घटना में प्रयुक्त चाकू को कैंप 1 दक्षु बाड़ी के पास से जब्त कर लिया है. सुपेला पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी कैंप 1 निवासी दीपक सिंह नेपाली (38), संग्राम चौक कैंप 1 निवासी संतोष शर्मा उर्फ मथुरा (35) और आजाद मोहल्ला निवासी गुरमीत सिंह उर्फ सन्नी हंस आदतन बदमाश हैं. उनके खिलाफ मारपीट और जुआ सट्टा जैसे कई अपराध पहले से दर्ज हैं.
 


संबंधित समाचार