होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

कील कोरोना अभियान को लेकर PC शर्मा का बयान, कहा- कोरोना को लेकर गंभीर नहीं सरकार, इसे पहले होना था

कील कोरोना अभियान को लेकर PC शर्मा का बयान, कहा- कोरोना को लेकर गंभीर नहीं सरकार, इसे पहले होना था

भोपाल। कील कोरोना अभियान को लेकर पीसी शर्मा का बयान सामने आया है। उन्होंने अपने बयान में कहा की सरकार को टेस्टिंग ज़्यादा करना चाहिए। कोरोना को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। यह अभियान आज हो रहा है इसे तो पहले ही होना था। 

मंत्री मंडल को लेकर पीसी शर्मा ने कहा- मंत्री मंडल जब हो जाए तब हम मानेंगे। हिन्दू धर्म का सर्वेसर्वा बताने वाले लड़ाई झगड़ा बाद में कर लेते पहले मंत्री मंडल करते। भाजपा के लोग कड़े दिन में मंत्री मंडल कर रहे हैं, आज से देवस गए है। बाय पॉल में हम 24 सीट जीतेंगे, भाजपा की हार तय हैं। 100 दिन में प्रदेश भाजपा के राज में बर्बाद हुआ हैं। 

पीएम राशन बांटने की बात कर रहे हैं, लेकिन जनता को राशन हकीकत में नहीं मिलता। लोगों को राशन नहीं मिल रहा यह मुद्दा असेम्बली में उठायूँगा। फोन टैब पर शर्मा ने कहा कि इससे होगा कुछ नहीं, हम जनता के हक लिए सड़क पर आ गए हैं। पूर्व मंत्री हरवंश सिंह के बेटे पूर्व MLA रजनीश को सेवादल के स्टेट प्रेसिडेंट के तौर पर 11 बजे सपथ दिलाई जाएगी।


संबंधित समाचार