होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

छग चेंबर ऑफ कामर्स  की अनूठी पहल, लोकपर्व में भागीदारी निभाने  ' पहले मतदान - फिर दुकान ' का लिया निर्णय 

छग चेंबर ऑफ कामर्स  की अनूठी पहल, लोकपर्व में भागीदारी निभाने  ' पहले मतदान - फिर दुकान ' का लिया निर्णय 

रायपुर। loksabha election 2024 : लोकसभा चुनाव के इस लोकपर्व में शामिल होने के लिए छग चेंबर ऑफ कामर्स  भी अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। आपको बता दें कि  प्रदेश के 7 सीटों रायपुर, सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर एवं दुर्ग लोकसभा पर 7 मई को लोकसभा के तीसरे चरण का मतदान है। मतदान के इस महापर्व में सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और मतदान को प्राथमिकता देने के लिए चेंबर ऑफ कामर्स द्वारा  '' पहले मतदान - फिर दुकान '' के तहत मतदान करने की अपील की गयी। 

 चेंबर ऑफ कामर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि व्यापारिक संगठनों , इकाइयों के पदाधिकारियों और और साथ में संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारियों से पहले मतदान करने की अपील की गयी है उसके बाद अपने दुकानों और प्रतिष्ठानों को दोपहर 01 बजे के बाद खोलने का निवेदन किया गया है।  सभी व्यापारियों और कर्मचारियों से निवेदन किया गया है की पहले मतदान में अपनी भागीदारी नहिभाने के बाद ही अन्य कार्य किये जाएँ।  
 


संबंधित समाचार