होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

भारत में पिछले 24 घंटों में सामने आए 92 हजार से ज्यादा मामले, संक्रमण से 1,149 की मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में सामने आए 92 हजार से ज्यादा मामले, संक्रमण से 1,149 की मौत

Coronavirus India Update: भारत में लगातार 90 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले हर दिन सामने आ रहे हैं। लेकिन वहीं दूसरी तरफ रिकवरी रेट भी ठीक चल रहा है। आज रविवार को भारत में पिछले 24 घंटों में 92 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीते शनिवार को 6,551 नए मामले सामने आये थे। इसी के साथ भारत में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 53 लाख के पार पहुंच गया है।

बता दें की कोविड-19 की वेबसाइट के मुताबिक, रविवार सुबह के ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 92,574 नए मामले सामने आये हैं और एक दिन में 1,149 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 53,98,230 हो गया है। जिसमें 10,10,975 मामले एक्टिव हैं। जबकि, 42,99,724 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

वहीं, कोरोना वायरस महामारी से भारत में अब तक 86,774 लोगों की मौत हो चुकी है। रिकवरी के मामले में ब्राजील अब तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। देश में अभी कोरोना के 10,10,975 एक्टिव केस हैं। भारत में रविवार सुबह 2 बजे तक पूरे देश में 6,24,54,254 से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में 10 सितंबर तक 5 करोड़ 40 लाख 97 हजार 975 (5,40,97,975) टेस्ट किए जा चुके हैं। जिनमें 10 सितंबर को 11,63,542 टेस्ट किये गए हैं।


संबंधित समाचार