Vijay Shah Controversial : मंत्री विजय शाह की बड़ी मु​सीबते, अब सरकार को मिला बड़ा नो​टिस

Vijay Shah Controversial : मंत्री विजय शाह की बड़ी मु​सीबते, अब सरकार को मिला बड़ा नो​टिस

Vijay Shah Controversial : मध्य प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। राज्य के कैबिनेट मंत्री विजय शाह के विवादित बयान को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने प्रदेश सरकार को नोटिस भेजा है। यह मामला भारतीय सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए बयान से जुड़ा है, जिसने देशभर में विरोध की लहर पैदा कर दी है।

मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

कांग्रेस समेत विपक्ष लगातार विजय शाह के बयान की आलोचना कर रहा है। अब इस विवाद में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी हस्तक्षेप करते हुए सरकार से जवाब मांगा है। आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नोटिस जारी किया है और संबंधित पक्षों से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। इस मामले की शुरुआत तब हुई जब राजस्थान के सामाजिक कार्यकर्ता चर्मेश शर्मा ने आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। उनके द्वारा प्रस्तुत याचिका के आधार पर आयोग ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है।

19 मई को अगली सुनवाई

बता दें कि मंत्री विजय शाह ने हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल एफआईआर पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। अब इस प्रकरण की सुनवाई आगामी 19 मई को होगी, जिसे लेकर प्रशासन और राजनीतिक हलकों में गहमागहमी बनी हुई है।


संबंधित समाचार