कुश अग्रवाल// बलौदा बाजार। नए साल के दूसरे दिन जिले की पुलिसिंग को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया है। एसपी द्वारा जारी आदेश के तहत जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ अधिकारियों के प्रभार में बदलाव किया गया है।
11 निरीक्षकों के प्रभार बदले
जारी आदेश के अनुसार कुल 11 निरीक्षकों के पदभार में परिवर्तन किया गया है। इसके साथ ही एक उप निरीक्षक और दो सहायक उप निरीक्षकों (ASI) का भी तबादला किया गया है। यह निर्णय जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करने की दिशा में उठाया गया है।
नए थाना प्रभारी इस प्रकार नियुक्त
तबादला आदेश के तहत—
निरीक्षक रितेश मिश्रा को बलौदा बाजार थाना प्रभारी बनाया गया है।
धीरेंद्र दुबे को हथबंद थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
लखेश केंवट को सिमगा थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।
अमित पाटले को भाटापारा शहर थाना प्रभारी बनाया गया है।
अन्य थानों में भी नई तैनाती
इसके अलावा— हेमंत पटेल को भाटापारा ग्रामीण, शशांक सिंह को सुहेला, परिवेश तिवारी को पलारी, प्रमोद सिंह को लवन, अजय झा को कसडोल, प्रवीण मिंज को गिधौरी थाना प्रभारी बनाया गया है।