होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में 2 जनवरी से नया रोस्टर लागू, 4 डिवीजन और 14 सिंगल बेंच गठित...

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में 2 जनवरी से नया रोस्टर लागू, 4 डिवीजन और 14 सिंगल बेंच गठित...

रायपुर : शीतकालीन अवकाश समाप्त होने के बाद छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में 2 जनवरी 2026 से नया रोस्टर प्रभावी होगा। इसके तहत विभिन्न श्रेणियों के मामलों की सुनवाई के लिए नई पीठों का गठन किया गया है। नए रोस्टर में हाईकोर्ट में चार डिवीजन बेंच, दो स्पेशल बेंच और कुल 14 सिंगल बेंच कार्यरत रहेंगी।

पहली डिवीजन बेंच को अहम मामलों की जिम्मेदारी

नई रोस्टर व्यवस्था के तहत पहली डिवीजन बेंच में मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा और जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा शामिल होंगे। यह पीठ जनहित याचिकाओं (PIL), रिट अपील और हैबियस कॉर्पस से जुड़े मामलों की सुनवाई करेगी।

दूसरी डिवीजन बेंच सुनेगी आपराधिक व फैमिली केस

दूसरी डिवीजन बेंच में जस्टिस संजय के. अग्रवाल और जस्टिस संजय जायसवाल को जिम्मेदारी दी गई है। यह बेंच उन आपराधिक मामलों की सुनवाई करेगी जो अन्य डिवीजन बेंच के अंतर्गत नहीं आते, साथ ही फैमिली मामलों की फर्स्ट अपील और संबंधित रिट याचिकाएं भी इसी बेंच में सुनी जाएंगी।

तीसरी डिवीजन बेंच में सिविल और टैक्स प्रकरण

तीसरी डिवीजन बेंच में जस्टिस संजय अग्रवाल और जस्टिस अमितेंद्र किशोर प्रसाद शामिल होंगे। इस बेंच के अंतर्गत अन्य बेंचों में शामिल न होने वाले सिविल मामले, कंपनी अपील, टैक्स प्रकरण, इक्विटल अपील और डिवीजन बेंच से जुड़े रिट मामले रखे गए हैं।

चौथी डिवीजन बेंच देखेगी पुराने लंबित मामले

चौथी डिवीजन बेंच में जस्टिस रजनी दुबे और जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल शामिल होंगे। यह बेंच कमर्शियल अपीलेट डिवीजन के मामले, वर्ष 2016 से लंबित एक्विटल अपील और रिट याचिकाओं की सुनवाई करेगी।

स्पेशल और सिंगल बेंचों का भी गठन

इसके अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा और जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा की अलग-अलग स्पेशल सिंगल बेंच भी गठित की गई हैं। वहीं सिंगल बेंचों में जस्टिस पार्थ प्रतिम साहू, जस्टिस दीपक तिवारी, जस्टिस राकेश मोहन पाण्डेय, जस्टिस बीडी गुरु, जस्टिस सचिन सिंह राजपूत, जस्टिस रविन्द्र कुमार अग्रवाल सहित कुल 14 न्यायाधीशों को विभिन्न मामलों की सुनवाई के लिए नामित किया गया है।


संबंधित समाचार