होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

कांकेर में मितानिनों का भुगतान अटका, 3 जनवरी तक राशि नहीं मिली तो आंदोलन की दी चेतावनी

कांकेर में मितानिनों का भुगतान अटका, 3 जनवरी तक राशि नहीं मिली तो आंदोलन की दी चेतावनी

कांकेर जिले में कार्यरत मितानिनें लंबे समय से प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने के कारण गंभीर आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं। भुगतान में हो रही देरी को लेकर छत्तीसगढ़ मितानिन नागरिक जागरूक संस्था, जिला कांकेर ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल समाधान की मांग की है।

एक साल से समय पर नहीं मिल रही राशि

मितानिन संगठन ने ज्ञापन में बताया कि पिछले लगभग एक वर्ष से प्रोत्साहन राशि नियमित रूप से नहीं मिल पा रही है। कई मितानिनों से बिना भुगतान के लगातार काम कराया जा रहा है, जबकि अन्य विभागों के कर्मचारियों को समान कार्य के लिए समय पर भुगतान किया जा रहा है।

चार महीने से राज्यांश और केंद्रांश दोनों लंबित

संस्था के अनुसार पिछले चार महीनों से राज्यांश और केंद्रांश दोनों मदों की प्रोत्साहन राशि लंबित है। भुगतान में देरी के पीछे सिस्टम अपडेट का हवाला दिया जा रहा है, जिससे मितानिनों की परेशानियां और बढ़ गई हैं।

आर्थिक तंगी से प्रभावित हो रहा पारिवारिक जीवन

भुगतान की कोई निश्चित तिथि तय नहीं होने के कारण मितानिनों को रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। संगठन का कहना है कि इस स्थिति का सीधा असर मितानिनों के पारिवारिक जीवन पर पड़ रहा है।

3 जनवरी तक भुगतान नहीं हुआ तो आंदोलन

छत्तीसगढ़ मितानिन नागरिक जागरूक संस्था ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि 3 जनवरी 2026 तक राज्यांश और केंद्रांश सहित सभी लंबित प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया, तो मितानिनें सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगी। संगठन ने कहा है कि आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।


संबंधित समाचार