बैतूल : स्वच्छता में पहले स्थान पर रहने वाला इंदौर शहर का पानी जहरीला हो चुका है। जिसका सेवन करने से अबतक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 150 से ज्यादा लोग बीमार है। मौतों का अकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। तो वही मामले में सीएम मोहन ने कड़े कार्रवाई के आदेश दिए है। इधर, इंदौर में मीडिया कर्मियों से अभद्रता करने को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला युवा कांग्रेस द्वारा बैतूल में जलाया गया।
पत्रकार से दुर्व्यवहार करते हुए कहे अपशब्द
दरअसल, बीते कुछ दिनों से इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से लोगों की हो रही मौत को लेकर जब मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मामले में सवाल किया गया है। तो उन्होंने पत्रकार से दुर्व्यवहार करते हुए अपशब्द कहे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। इसी के चलते आज बैतूल में युवा कांग्रेस ने गंज बस स्टैंड चौराहे पर मंत्री जी का पुतला दहन कर इस्तीफे की माँग की।
कैलाश विजयवर्गीय ने मांगी माफ़ी
हालांकि बदसलूकी के कुछ देर बाद ही मंत्री जी ने एक्स पर अपने बर्ताव के लिए माफी मांग ली। उन्होंने लिखा कि मैं और मेरी टीम पिछले दो दिनों से बिना सोए प्रभावित क्षेत्र में लगातार स्थिति सुधारने में जुटी हुई है। दूषित पानी से मेरे लोग पीड़ित हैं और कुछ हमें छोड़कर चले गए, इस गहरे दु:ख की अवस्था में मीडिया के एक प्रश्न पर मेरे शब्द गलत निकल गए। इसके लिए मैं खेद प्रकट करता हूं। लेकिन जब तक मेरे लोग पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ नहीं हो जाते, मैं शांत नहीं बैठूंगा।
जानें क्या कहा मंत्री जी ने
दूषित पानी पीने से लोगों की हो रही मौत को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि क्या फोकट का सवाल पूछते रहते हो। क्या घंटा हो गया। पत्रकार ने भी मंत्री को मुंहतोड़ जवाब दिया तो वह आगे बढ़ गए। कैलाश विजयवर्गीय की जुबान पहली बार नहीं फिसली है। वह कभी महिलाओं के कपड़े तो कभी राहुल और प्रियंका गांधी के निजी जिंदगी पर टिप्पणी करते हैं। बावजूद इसके पार्टी कैलाश विजयवर्गीय की गंदी जुबान में लगाम लगाने में असमर्थ है।