Lalu Yadav's kidney Transplant : लालू प्रसाद यादव का सिंगापुर के अस्पताल में सोमवार को किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन सफल रहा, यह ऑपरेशन करीब १ घंटे तक चला. लालू यय्दाव को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने किडनी डोनेट किया, फ़िलहाल दोनों ICU में हैं।
लालू के छोटे बेटे ने शेयर की विडियो:
लालू यादव के छोटे बेटे और डिप्टी सीएम तेजस्वी ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें कैप्शन में उन्होंने लिखा कि पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया। आप सभी की शुभकामनाओं के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद.
ऑपरेशन से पहले रोहिणी ने फोटो ट्वीट की:
ऑपरेशन से पहले रोहिणी ने लालू के साथ फोटो ट्वीट की। लिखा- रेडी टु रॉक एंड रोल। मेरे लिए इतना ही काफी है, आपकी खैरियत मेरी जिंदगी है।
READ MORE: PUSHPA 2 में होगी सज्जाद डेलाफ्रूज की एंट्री, टाइगर जिंदा है में खूंखार विलेन का निभाए थे किरदार