होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

पहले ही प्रयास में किसान का बेटा नेट की परीक्षा में पास, गुरुजनों व माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय

पहले ही प्रयास में किसान का बेटा नेट की परीक्षा में पास, गुरुजनों व माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय

राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में किसान के बेटे ने पहले ही प्रयास में कंप्यूटर साइंस में नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की हैं। गांव गणियार निवासी प्रवीण कुमार पुत्र रतन सिंह ने कंप्यूटर साइंस में नेट की परीक्षा पास की हैं।

जिन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व माता-पिता को दिया हैं। प्रवीण कुमार ने अटेली कॉलेज से बीसीए पास की हैं। इस सफलता पर गांव के युवा प्रतिपाल, संजीव कुमार, बाबू बनवारी लाल, अरविंद सरपंच, चेतन देव, निहाल मास्टर, विक्रम सेठ आदि ने बधाई दी हैं।

वहीं गांव गढ़ी की बेटी ने अंग्रेजी विषय में नेट के साथ जेआरएफ फै लोशिप हासिल किया हैं। लालाराम हैडमास्टर की बेटी अंशु यादव पत्नी जयपाल यादव ने अंग्रेजी विषय में नेट के साथ जेआरएफ हासिल किया हैं। अंशु यादव के ससुर जगदीश यादव चंपा देवी स्कूल में अर्थशास्त्र के लंबे समय तक प्रवक्ता रहे हैं। अंशु ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गढ़ी से 12वीं की कक्षा उत्तीर्ण की हैं। अंशु के ससुराल मामडि़या अहीर में भी खुशी का माहौल हैं। उनकी सफलता पर गढ़ी स्कूल के प्राचार्य देवेंद्र कुमार, प्रवक्ता नरेंद्र कुमार आदि ने बधाई दी।


संबंधित समाचार