होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

छत्तीसगढ़ में DRG के जवानों ने किया 20 से ज्यादा वारदातों में शामिल 5 लाख का इनामी नक्सली ढेर, शव समेत सामान लेकर लौटे जवान

छत्तीसगढ़ में DRG के जवानों ने किया 20 से ज्यादा वारदातों में शामिल 5 लाख का इनामी नक्सली ढेर, शव समेत सामान लेकर लौटे जवान

CHHATTISGARH : राज्य में पिछले कुछ महीनों में दंतेवाडा जिले में 10 से ज्यादा मुठभेड़ हुई । जिसमें 41 लाख रुपए के 9 माओवादियों को ढेर कर दिया गया है। मारे गए माओवादियों में 7 माओवादी ACM यानी एरिया कमेटी मेंबर और 2 अन्य हैं। ACM पर 5-5 लाख और अन्य 2 माओवादियों पर 3-3 लाख का इनाम घोषित था। पुलिस इसे इस साल की बड़ी कामयाबी मान रही है।

जानकारी के मुताबिक, सूचना के आधार पर DRG के जवानों का एक दल एटेपाल की पहाड़ी पर पहुंचे जहां जोयकोड़ता के जंगल में भारी संख्या में हथियार बंद माओवादी मौजूद थे, माओवादियों ने जवानों को देख फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी एक नक्सली कोसा माड़वी को ढेर कर दिया। एनकाउंटर में ढेर माओवादी मैलावाड़ा IED ब्लास्ट की घटना में शामिल था। इस घटना में 7 जवानों की शहादत हुई थी। बताया गया की करीब 45 मिनट तक चली मुठभेड़ के बंद होने के बाद इलाके की सर्चिंग की गई। मौके से एक नक्सली के शव समेत 12 बोर कट्टा, जिंदा कारतूस, कॉर्डेक्स वायर, टिफिन बम, फटाका समेत भारी मात्रा में दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए गए हैं, जवानों को भारी पड़ता देख माओवादी जंगल का सहारा लेकर भाग निकले।


संबंधित समाचार