होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Dabra Nagar Palika : डबरा में बगावत, हरविंदर सिंह और प्रीति बाथम ने दिया इस्तीफा

Dabra Nagar Palika : डबरा में बगावत, हरविंदर सिंह और प्रीति बाथम ने दिया इस्तीफा

राजेश सोनी, डबरा : डबरा नगर पालिका परिषद में एक बार फिर आंतरिक कलह खुलकर सामने आ गई है। चुनाव संपन्न होने के बाद से ही परिषद में लगातार खींचतान का माहौल बना हुआ है। कभी पार्षदों के बीच विरोध दिखाई देता है तो कभी कर्मचारियों के स्तर पर असहमति, जिसके चलते शहर का विकास कार्य प्रभावित हो रहा है।

PIC के दो सदस्यों का इस्तीफा

इसी आपसी खींचतान के बीच गठित की गई प्रेसिडेंट-इन-कौंसिल (PIC) भी विवादों को शांत नहीं कर सकी। हालात से आहत होकर वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद हरविंदर सिंह हीरा और वार्ड क्रमांक 29 की पार्षद प्रीति बाथम ने PIC सदस्य और विभागीय प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया है। दोनों पार्षदों ने अपने त्यागपत्र नगर पालिका अध्यक्ष को सौंपते हुए शहर के विकास कार्यों में द्वेषभावना और असहयोग का आरोप लगाया है।

क्या बोले हरविंदर सिंह?

पार्षद हरविंदर सिंह हीरा ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन संभव नहीं है, इसलिए उन्होंने नैतिक आधार पर PIC पद छोड़ने का फैसला लिया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे वार्ड पार्षद के रूप में जनता की सेवा पहले की तरह करते रहेंगे और वार्डवासियों की समस्याओं के लिए संघर्ष जारी रखेंगे।

अवरुद्ध शहर का विकास 

हरविंदर सिंह ने कहा कि जनता ने उन्हें समस्याओं के समाधान के लिए चुना था, लेकिन शासन-प्रशासन की उदासीनता और नगर पालिका के भीतर चल रहे विवादों के कारण शहर का विकास पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। वार्ड की समस्याओं का समाधान न कर पाने से वे लंबे समय से मानसिक रूप से विचलित थे, जिसके चलते उन्होंने PIC पद से इस्तीफा देना उचित समझा।

राजनीतिक हल्कों में हलचल

नगर पालिका में दो वरिष्ठ पार्षदों के इस्तीफे के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। माना जा रहा है कि इस घटनाक्रम का असर आने वाले समय में नगर पालिका की कार्यप्रणाली और विकास योजनाओं पर पड़ सकता है।


संबंधित समाचार