होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे: तीसरी लाइन कार्य के चलते 14 ट्रेनें रहेंगी रद्द, यात्रियों को होगी परेशानी

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे: तीसरी लाइन कार्य के चलते 14 ट्रेनें रहेंगी रद्द, यात्रियों को होगी परेशानी

रायपुर:  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अधोसंरचना विकास के तहत विभिन्न परियोजनाओं पर तेज़ी से कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में राजनांदगांव–नागपुर तीसरी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत तुमसर रोड यार्ड में 24 से 31 जनवरी तक नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य प्रस्तावित है। इस तकनीकी कार्य के चलते रेल परिचालन प्रभावित रहेगा।

रेलवे प्रशासन के अनुसार, इस ब्लॉक अवधि में कुल 14 यात्री ट्रेनें रद्द रहेंगी। इनमें से 6 ट्रेनें 24 से 31 जनवरी तक, जबकि 8 ट्रेनें 28 से 31 जनवरी के बीच संचालित नहीं होंगी। रद्द की गई अधिकतर गाड़ियां रायपुर–नागपुर रूट की पैसेंजर और मेमू ट्रेनें हैं, जिससे दैनिक यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

24 से 31 जनवरी तक रद्द रहने वाली ट्रेनें

58817 तुमसर रोड–तिरोडी पैसेंजर

58816 तिरोडी–तुमसर रोड पैसेंजर

58815 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)–तिरोडी पैसेंजर

58818 तिरोडी–तुमसर रोड पैसेंजर

68715 बालाघाट–नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)–तिरोडी मेमू

68714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)–बालाघाट मेमू

28 से 31 जनवरी तक रद्द रहने वाली ट्रेनें

68741 दुर्ग–गोंदिया मेमू

68743 गोंदिया–नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू

68744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)–गोंदिया मेमू

68742 गोंदिया–दुर्ग मेमू

68711 डोंगरगढ़–गोंदिया मेमू

68713 गोंदिया–नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू

68716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)–गोंदिया मेमू

68712 गोंदिया–डोंगरगढ़ मेमू

बीच रास्ते में समाप्त होने वाली ट्रेनें

78811 तुमसर रोड–तिरोडी डेमू अब गोबरवाही तक ही चलेगी

78812 तिरोडी–तुमसर रोड डेमू गोबरवाही तक संचालित होगी

78813 तिरोडी–बालाघाट डेमू गोबरवाही से रवाना होगी

78814 बालाघाट–तिरोडी डेमू गोबरवाही तक चलेगी

(इन ट्रेनों का संचालन गोबरवाही और तुमसर रोड के बीच नहीं होगा)

प्रभावित व नियंत्रित की गई ट्रेनें

29 जनवरी को 18240 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)–कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस को इतवारी–तुमसर रोड सेक्शन में 30 मिनट नियंत्रित किया जाएगा।

31 जनवरी को 12833 अहमदाबाद–हावड़ा एक्सप्रेस को इतवारी–गोंदिया सेक्शन में 40 मिनट नियंत्रित किया जाएगा।


संबंधित समाचार