होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

ननकीराम कंवर की शिकायत पर केंद्र का संज्ञान, DMF फंड गड़बड़ी पर मांगा स्पष्टीकरण

ननकीराम कंवर की शिकायत पर केंद्र का संज्ञान, DMF फंड गड़बड़ी पर मांगा स्पष्टीकरण

रायपुर : पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर द्वारा जिला खनिज न्यास (DMF) फंड में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार को पत्र लिखा गया था। इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव विकास शील को पत्र भेजा है। केंद्र ने पत्र में नाराजगी जाहिर करते हुए लगाए गए आरोपों से संबंधित तथ्यों पर स्पष्ट जवाब मांगा है और शिकायतकर्ता को भी स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।

बालको सड़क निर्माण में DMF फंड के दुरुपयोग का आरोप

शिकायत में बालको क्षेत्र से जुड़ी सड़क निर्माण योजना के लिए DMF फंड के कथित गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया गया है। ननकीराम कंवर ने कहा है कि दर्री ध्यानचंद चौक से बजरंग चौक परसाभाठा बालको तक सड़क निर्माण के लिए तत्कालीन कलेक्टर अजीत बसंत द्वारा निजी लाभ पहुंचाने की नीयत से DMF फंड से लगभग 26 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई।

CSR फंड से होना चाहिए था सड़क निर्माण

ननकीराम कंवर का आरोप है कि संबंधित सड़क बालको की निजी सड़क है और इसका निर्माण या मरम्मत बालको के CSR फंड से किया जाना चाहिए था, न कि DMF फंड से। इसके बावजूद DMF राशि स्वीकृत कर नियमों की अनदेखी की गई।

पहले भी भेजा जा चुका है केंद्र का पत्र

इस पूरे मामले में केंद्र सरकार पहले भी मुख्य सचिव विकास शील को पत्र जारी कर चुकी है। ननकीराम कंवर ने यह भी आरोप लगाया कि जैसे ही तत्कालीन कलेक्टर को भारत सरकार में शिकायत होने की जानकारी मिली, उन्होंने स्थानांतरण से पहले ही लोक निर्माण विभाग के माध्यम से आनन-फानन में टेंडर प्रक्रिया जारी कर दी।

हर घोटाले की होगी जांच: विधायक पुरंदर मिश्रा

केंद्र सरकार द्वारा जांच के निर्देश दिए जाने के बाद इस मामले पर भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ननकीराम कंवर पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और वे लगातार भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे हैं। यह मामला कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए DMF घोटाले से जुड़ा है। विधायक मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की सरकार है और हर घोटाले की निष्पक्ष जांच होगी। कांग्रेस नेता बेचैन हैं क्योंकि यह उनके शासनकाल के कारनामों से जुड़ा मामला है।

 


संबंधित समाचार