Harsha Richhariya : पुलिस थाने पहुंची हर्षा रिछारिया, कराई इस मामले में शिकायत दर्ज

Harsha Richhariya : पुलिस थाने पहुंची हर्षा रिछारिया, कराई इस मामले में शिकायत दर्ज

Harsha Richhariya : प्रयागराज महाकुंभ से चर्चित हुई सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हर्षा रिछारिया ने स्टेट साइबर क्राइम थाने में 55 फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने बताया है कि फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स से उनके नाम पर धोखाधड़ी, स्कैम और एआई की मदद से आपत्तिजनक तस्वीरें और अश्लील वीडियो बनाकर डाले जा रहे हैं। 

बनाए जा रहे अश्लील वीडियो

हर्षा ने आगे कहा है कि विज्ञापन के नाम पर अवैध वसूली भी की जा रही है। हर्षा का कहना है कि वे आॅनलाइन उत्पीड़न का शिकार हो रही हैं। ऐसे लोगों को सजा मिलनी चाहिए। साइबर थाने में दर्ज कराई शिकायत में हर्षा ने कहा कि मेरे नाम से फर्जी अश्लील वीडियो बनाए जा रहे हैं। उन्होंने लगभग 55 ऐसे फर्जी अकाउंट्स की जानकारी दी। इंस्टाग्राम पर हर्षा के 18 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

पिछल्ले दिनों दी थी सुसाइड की धमकी 

बता दे कि पिछले दिनों आपत्तिजनक कमेंटस से परेशान होकर हर्षा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर आत्महत्या करने की धमकी भी दी थी। हर्षा ने कहा था कि मेरे करीबी लोगों ने ही यह काम किया है। मैं सुसाइड नोट में उन सभी लोगों का नाम लिखकर जाऊंगी। इंस्टाग्राम पर उनके 18 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।


संबंधित समाचार