होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

GWALIOR NEWS : छात्रों के लिए खशखबरी ! कलेक्टर ने 30 दिसंबर को स्कूलों में अवकाश किया घोषित, यह है वजह

GWALIOR NEWS : छात्रों के लिए खशखबरी ! कलेक्टर ने 30 दिसंबर को स्कूलों में अवकाश किया घोषित, यह है वजह

ग्वालियर : :मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड की दौर जारी है। जिसके चलते लोगों को रात के साथ साथ दिन में भी अच्छी खासी सर्दी का एहसास हो रहा है। तापमान में लगातार हो रही गिरावट के चलते लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते सितलेहर भी जारी है। जिसको देखते हुए कलेक्टर रुचिका चौहान ने 30 दिसम्बर को ठण्ड के चलते ग्वालियर के सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। 

छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया फैसला

इधर, अवकाश को लेकर कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा कि यह फैसला छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।  यह आदेश ग्वालियर जिले में संचालित एमपी बोर्ड, सीबीएसई व आईसीएसई से संबद्ध सभी शासकीय एवं अशासकीय व शासन से मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू रहेगा।

ग्वालियर में अत्यधिक ठंड व शीत लहर

कलेक्टर ने कहा कि अत्यधिक ठंड व शीत लहर को ध्यान में रखकर जिले के सभी शासकीय व अशासकीय स्कूलों एवं आंगनबाड़ियों में 30 दिसम्बर को बच्चों के लिये स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारी महिला-बाल विकास द्वारा अलग-अलग आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। 


संबंधित समाचार