होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Alirajpur news: आउट सोर्स कर्मचारी की करंट लगने से मौत, परिजनों ने मुआवज़े की माँग, कहा - बिजली विभाग की लापरवाही....

Alirajpur news: आउट सोर्स कर्मचारी की करंट लगने से मौत, परिजनों ने मुआवज़े की माँग, कहा - बिजली विभाग की लापरवाही....

अलीराजपुर : मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में एक आउट सोर्स कर्मचारी की करंट लगने की वजह से मौत हो गई। मृतक कर्मचारी लाइन सुधारने का काम कर रहा था। इस दौरान करंट लगने की वजह से उसकी जान चली गई। जिससे गुस्साए परिजनों ने शव को बिजली विभाग के कार्यालय के सामने रख प्रदर्शन  कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई और मुआवज़े की माँग की। यह पूरा मामला आलीराजपुर के कवठु गाँव का है। 

काम के दौरान लाइन में करंट आ गया

जानकारी के अनुसार, बीती शाम मुलेश किराड़ बिजली की लाइन पर सुधार कार्य कर रहा था। जिसके लिए बिजली विभाग से बकायदा परमिट भी लिया गया था, लेकिन इसी बीच लाइन में करंट आ गया और मुलेश की मौके पर ही मौत हो गई। इस पूरी घटना के बाद गुस्साए परिजनों में पोस्ट मॉर्टम के बाद युवक शव बिजली विभाग के कार्यालय के बाहर रख कर प्रदर्शन किया।

 परिजनों ने लगाया साजिशन हत्या का आरोप

इतना ही नहीं परिजनों ने गाँव के ही एक अन्य युवक पर साजिशन हत्या करने का आरोप भी लगाया। वहीं इलाके में सोशल मीडिया पर एक कॉल रिकॉर्डिंग भी वायरल हो रही है जिसमे आरोपी युवक पप्पू किराड़ मृतक को जान से मारने की धमकी देता सुनाई दे रहा है। दरअसल मृतक युवक मुलेश छह माह पूर्व ही बिजली विभाग में आउट सोर्स कर्मचारी के रूप में काम पर लगा था, और आरोपी पप्पू किराड भी बिजली विभाग में ही आउट सोर्स कर्मचारी के रूप में काम कर रहा था, लेकिन मृतक कि नौकरी लग जाने से आरोपी नाराज़ था और वह लगातार उसे धमकी दे रहा था।

1 करोड़ रुपए मुआवजा की माँग

इधर, मामले में बहरहाल एसडीएम तपिश पांडे की समझाइश के बाद परिजनों ने चक्काजाम खत्म कर युवक को अंतिम संस्कार के लिए लेकर गए । वहीं पुलिस ने भी इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार लोगो को पूछताछ के लिए राउंड अप किया है। मृतक के परिजनों ने सरकार से 1 करोड़ रुपए मुआवजा और उसकी पत्नी को आजीवन पेंशन की माँग की है। 
 


संबंधित समाचार