Fraud in FIITJEE Coaching : फिटजी की सील बिल्डिंग को अब कुर्क करने की तैयारी, जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई

Fraud in FIITJEE Coaching : फिटजी की सील बिल्डिंग को अब कुर्क करने की तैयारी, जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई

भोपाल। एमपी नगर स्थित फिटजी कोचिंग में सात सौ छात्रों से प्रति छात्र दो से तीन लाख रुपए लेकर कोचिंग में नहीं पढ़ाने के मामले में जिला प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। जिसके तहत मंगलवार को कोचिंग की बिल्डिंग को सील कर दिया गया था। इसके साथ कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं, दिल्ली में कोचिंग के मालिक डीके गोयल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें भी दबिश दे रही है। इधर, पिछले चार दिनों से फीस वापसी को लेकर अभिभावक प्रदर्शन कर रहे हैं।

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि कोचिंग सेंटर सील करने के बाद अब फीस लौटाए जाने को लेकर रास्ता निकाल रहे हैं। तहसीलदार कोचिंग संचालक की प्रॉपर्टी कुर्क करने की कार्रवाई कर रहे हैं। इधर, पुलिस ने अब तक सौ से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए हैं। मालूम हो कि दिल्ली की फिटजी कोचिंग सेंटर की देशभर में कुल 72 ब्रांच हैं। फिटजी प्रबंधन ने अकेले राजधानी में ही सौ करोड़ रुपए से अधिक राशि ली है। 


संबंधित समाचार