होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

PM आवास योजना के तहत डोसीगांव में बनाए गए EWS आवासों में हितग्राहियों का प्रवेश आरंभ

PM आवास योजना के तहत डोसीगांव में बनाए गए EWS आवासों में हितग्राहियों का प्रवेश आरंभ

रतलाम। नगर निगम रतलाम द्वारा पीएम आवास योजना के अंतर्गत डोसीगांव में निर्मित किए जा रहे ईडब्ल्यूएस आवासों में हितग्राही परिवारों द्वारा गृह प्रवेश आरंभ कर दिया गया। शिवशक्ति नगर के 20 परिवारों ने शहर विधायक चेतन्य काश्यप की मौजूदगी में डोसीगांव में उनको प्रदान किए गए EWS आवासों में गृह प्रवेश किया। 

बता दें की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर निगम द्वारा डोसीगांव में 396 आवास बनाए गए हैं। एएचपी घटक के तहत निर्मित प्रत्येक आवास की लागत 7 लाख 85 हजार रुपए है, इसमें डेढ़ लाख केंद्र अंश, डेढ़ लाख रुपए राज्य अंश, 2 लाख 85 हजार नगर निगम द्वारा तथा 2 लाख रूपए हितग्राही अंश है। हितग्राही अंश के लिए नगर निगम द्वारा बैंक से ऋण दिलवाया जा रहा है।

यह उल्लेखनीय है कि हितग्राही को 20 हजार रूपए अंशदान देना है, विधायक काश्यप ने कहा कि यदि हितग्राही द्वारा 10 हजार रूपए अंशदान दिया जाता है, तो 10 हजार रूपए तथा हितग्राही अतिरिक्त रूप से 10 हजार रूपए अपनी और से मिलाते है और 10 हजार रूपए चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा दिए जाएंगे।

इससे हितग्राही की बैंक ऋण की मात्रा कम हो जाएगी। सोमवार को गृह प्रवेशित परिवारों के अंशदान में भी फाउंडेशन द्वारा राशि दी गई है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक चेतन्य काश्यप ने हितग्राहीजनों को गृह प्रवेश पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि अपनी छत का एक अलग ही सुकून होता है। आपके अपने घर का सपना साकार हो रहा है, इससे आपके जीवन में एक निश्चिंतता आएगी। शहर के गरीब परिवारों के आवास तथा अन्य जरूरतों में उनके फाउंडेशन द्वारा हरसंभव मदद की जाएगी।


संबंधित समाचार