होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

शाला प्रवेश उत्सव : शुरू हो रहा प्रदेश में नया शिक्षा सत्र, कलेक्टर, DEO, और प्राचार्यों को निर्देश जारी

शाला प्रवेश उत्सव : शुरू हो रहा प्रदेश में नया शिक्षा सत्र, कलेक्टर, DEO, और प्राचार्यों को निर्देश जारी


रायपुर। School Entrance Festival: छत्तीसगढ़ में 16 जून से नया शिक्षा सत्र शुरू हो रहा हैं. प्रदेश में 18 जून को राज्य स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा हैं. यह आयोजन संकुल, स्कूल, विकासखंड और जिला स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। वहीं इस प्रवेश उत्सव को लेकर कलेक्टर, DEO, जिला पंचायत के CEO और प्राचार्यों को निर्देश जारी किया हैं. शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने भी इस सन्दर्भ में निर्देश दिए हैं. 

इन दिन खुलेंगे  सरकारी स्कूल :

School Entrance Festival : राज्य के सरकारी स्कूल 16 जून से खुलेंगे। जिसके बाद 18 जून को राज्य स्तरीय प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा। इसके साथ ही सभी सरकारी स्कूलों  10 जून तक अनिवार्य रूप से साफ-सफाई की जाएगी,और शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए शिक्षक के द्वारा रोडमैप  तैयार की शुरू हो गई हैं. इन सब के अलावा शिक्षकों और विद्याथियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं.

अभिभावकों किया जाएगा सम्मानित :

School Entrance Festival : स्थानीय व बोर्ड परीक्षा के लिए उत्कृष्ट और मेधावी अभिभावकों को इस दौरान सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि प्रवेश उत्सव को लेकर आंगनबाड़ी, स्थानीय समुदाय और स्वास्थ्य कार्यकर्ता के साथ ही सेवानिवृत्त कर्मचारी ,जनप्रतिनिधियों और स्व-सहायता समूह से सहयोग प्राप्त किया जाएगा। वहीं इच्छुक व्यक्तियों के द्वारा स्कूली बच्चों को स्लेट, कंपास बाक्स और पेंसिल,स्कूल बैग का भी वितरण किया जाएगा।


संबंधित समाचार